Manu Bhaker on marriage question: पेरिस ओलंपिक में दो मेडल जीतने वाली मनु भाकर काफी समय से लाइमलाइट में हैं। हालिया ओलंपिक में दो ब्रॉन्ज मेडल जीतने के बाद से मनु एक नेशनल आइकन बन गई हैं। मनु इन दिनों अपने खेल से ब्रेक पर हैं और अपनी छुट्टियों को अपने ही अंदाज में एन्जॉय कर रही हैं। वह जब से पेरिस से लौटी हैं, लगातार किसी ना किसी इवेंट और मीडिया इंटरव्यू में व्यस्त नजर आई हैं। हाल ही में एक न्यूज चैनल ने मनु भाकर से कई सवाल-जवाब किए, साथ ही शादी के बारे में भी पूछा, जिसका डबल मेडलिस्ट ने बखूबी जवाब दिया। आइए बताते हैं कि मनु ने अपनी शादी के बारे में क्या कहा।मनु भाकर ने अपनी शादी को लेकर कही यह बातदरअसल, एक न्यूज चैनल ने मनु भाकर का इंटरव्यू लिया, जिसमें उन्होंने मनु से कई सवाल-जवाब किए। उसी दौरान पत्रकार ने उनसे पूछा कि आप शादी कब करेंगी, तो इस बात का मनु भाकर ने बहुत ही शालीनता से जवाब दिया। उन्होंने कहा कि अभी मैं सिर्फ 22 साल की हूं, यह शादी करने की उम्र नहीं है, मुझे जीने दीजिए। मैं बहुत खुश हूं, मुझे अपने भविष्य के लिए अभी बहुत कुछ करना है। मैं अपने खेल में गोल्ड मेडल जीतना चाहती हूं। मेरा पूरा ध्यान अभी मेरे खेल पर है। इसलिए इस प्रकार के सवालों का कोई मतलब नहीं है। View this post on Instagram Instagram Postबता दें कि ओलंपिक मेडल जीतने के बाद लगातार मनु भाकर को लेकर कई तरह के सवाल किए जा रहे थे। मनु ने हाल ही में अपनी प्रतिक्रिया दी और कहा कि ने उन सभी के लिए जो मुझसे पूछ रहे हैं कि पदक जीतने के बाद मेरे जीवन में क्या बदल गया है, मैं आपको बता दूं कि पदक जीतने के बाद मेरे जीवन में कुछ भी नहीं बदला है। मैं वही मनु भाकर हूं और अपने ब्रेक का आनंद ले रही हूं। मैं नवंबर में शूटिंग रेंज में वापस आऊंगी और फिर से ट्रेनिंग शुरू करूंगी।