Manika Batra Instagram post fans comment: भारतीय टेबिल टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा जितना अपने तेज तर्रार टेबिल टेनिस स्मैश के लिए जानी जाती हैं, उतना ही वह अपनी खूबसूरती से सुर्खियां बटोरती रहती हैं। मनिका खूबसूरती के मामले में बॉलीवुड एक्ट्रेस को कड़ी टक्कर देती हैं। मनिका बत्रा को ब्यूटी विथ ब्रेन खिलाड़ी कहना गलत नहीं होगा।पेरिस ओलंपिक के दौरान मनिका बत्रा ने अपने खेल से इतिहास रचा था। इसी कड़ी में मनिका ने रविवार सुबह अपनी इंस्टग्राम प्रोफाइल पर पोस्ट शेयर की है। जिसे देख सोशल मीडिया यूजर ने उनसे कमेंट कर खास बात कही है।मनिका बत्रा ने शेयर की इंस्टाग्राम पोस्टमनिका बत्रा ने रविवार सुबह अपनी सोशल मीडिया प्रोफाइल इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें उन्होंने अपनी दो तस्वीरें शेयर की है। तस्वीर में आप देख सकते हैं कि मनिका बत्रा की टीशर्ट के पीछे उनका नाम लिखा हुआ है। फैन उनकी इन तस्वीरों पर खूब प्यार लुटा रहे हैं। View this post on Instagram Instagram Postएक फैन ने मनिका की खूबसूरती की तारीफ कर लिखा कि आपको बॉलीवुड में कदम रखना चाहिए। यदि आप बॉलीवुड में पदार्पण करते हैं तो मुझे यकीन है कि सभी नेपो बच्चे अपना बाजार खो देंगे। वहीं एक अन्य ने कमेंट कर लिखा कि इस दुनिया में प्यार में डूबी महिला से ज्यादा खूबसूरत कोई नहीं है, इसलिए आपसे ज्यादा खूबसूरत कोई नहीं है। मनिका जब भी कोई पोस्ट शेयर करती है, फैंस उनकी खूबसूरती में कमेंट की लाइन लगा देते हैं।मनिका बत्रा की पोस्ट पर फैन ने किया कमेंट (photo credit: instagram/manikabatra.15)चार साल की उम्र से कर दी थी खेल की शुरुआतमनिका बत्रा सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव नहीं रहती हैं, लेकिन वह खास मौकों पर अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर देती हैं। मनिका बत्रा अपनी मां के साथ काफी अच्छा बॉन्ड शेयर करती हैं। मनिका बत्रा ने महज चार साल की उम्र से ही टेबल टेनिस खेलने की शुरुआत कर दी थी। मनिका बत्रा के भाई और बहन भी टेबल टेनिस से जुड़े हैं जिसके कारण मनिका को बचपन से ही इनके खेल के प्रति समर्थन दिया गया और मनिका ने अपने खेल में कई उपलब्धियां भी अपने नाम की।