PV Sindhu bridal look beautiful pictures: भारत की स्टार शटलर पीवी सिंधु 22 दिसंबर को वेंकट दत्ता साईं के साथ शादी के बंधन में बंध गईं। 22 दिसंबर को पीवी सिंधु और वेंकट दत्ता ने उदयपुर में सात फेरे लिए थे। आपको बता दें कि पीवी सिंधु के पति वेंकट दत्ता साई पेसाईडेक्स टेक्नोलॉजीज के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर हैं। 24 दिसंबर को इस जोड़े ने अपनी रिसेप्शन पार्टी दी थी। वेंकट दत्ता भी हैदराबाद के ही रहने वाले हैं। वहीं अब पीवी सिंधु की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें वह दुल्हन लुक में नजर आ रही हैं। इसमें उनके साथ उनके पति भी हैं। आपको दिखाते हैं पीवी सिंधु और वेंकट दत्ता की शादी की खूबसूरत तस्वीरें।दुल्हन लुक में पीवी सिंधु की खूबसूरत तस्वीरेंबैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु ने अपनी शादी में लाल रंग का लहंगा पहना था। उन्होंने डिजाइनर सब्यसाची का लहंगा पहना था। इस लहंगे के साथ उन्होंने हैवी ज्वैलरी कैरी की हुई थी। View this post on Instagram Instagram Postपीवी सिंधु के पति श्री वेंकट दत्त साई ने शादी में हाथ से तैयार की गई रेशम की शेरवानी पहनी थी, इस शेरवानी के साथ उन्होंने हाथ से बुने हुए कढ़ाईदार शॉल को कैरी किया था।पीवी सिंधू और उनके पति की तस्वीर (photo credit: instagram/bridesofsabyasachi)पीवी सिंधु और वेंकट दत्ता शादी से पहले एक-दूसरे को जानते हैं, लेकिन शादी के वक्त ही इन दोनों की पहली बार बात हुई थी।वेंकट दत्ता और पीवी सिंधू की तस्वीर (photo credit: instagram/bridesofsabyasachi)बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु की एजुकेशन की बात करें तो उन्होंने हैदराबाद के सेंट एन्स कॉलेज फॉर वीमेन से बीकॉम और एमबीए किया है।पीवी सिंधु और वेंकट दत्ता की तस्वीर (photo credit: instagram/bridesofsabyasachi)वेंकट दत्ता साई ने फाइनेंस, डेटा साइंस और एसेट मैनेजमेंट के फील्ड में अपनी पहचान बनाई है।पीवी सिंधू और वेंकट दत्ता की तस्वीर (photo credit: instagram/bridesofsabyasachi)