Anna Kournikova Life journey: विश्व की सबसे खूबसूरत और चर्चा में रहने वाली टेनिस खिलाड़ियों में से एक एना कोर्निकोवा आज गुमनामी में जीवन बिता रही हैं। जी हां, एना कोर्निकोवा एक समय पर सिर्फ अपने देश ही नहीं, बल्कि विश्व की सबसे फेमस टेनिस खिलाड़ियों में से एक थीं। आपको जानकार शायद हैरानी होगी कि एना कोर्निकोवा ने मात्र 17 साल की उम्र में, साल 1999 में ग्रैंड स्लैम जीता था। जब एना कोर्निकोवा खेलने उतरती थीं, तो पूरे स्टेडियम में बस उनका ही नाम गूंजता था।एना कोर्निकोवा की खूबसूरती के फैंस इस कदर दीवाने थे कि उनकी एक झलक देखने के लिए फैंस पूरे दिन इंतजार करते थे। यहां तक कि साल 2000 के शुरुआती सालों में उनकी फोटो को गूगल पर काफी सर्च किया गया था, जिसके चलते वह गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली सेलिब्रिटी में भी शामिल हो गई थीं। लेकिन एक हादसे में एना कोर्निकोवा अर्श से फर्श पर आ गईं, उनका करियर इस तरह से बर्बाद हुआ कि उन्हें दोबारा खेलते हुए देखने के लिए फैंस तरस गए। आपको बताते हैं एना कोर्निकोवा के जीवन की कहानी।इंजरी की वजह से खत्म हुआ एना कोर्निकोवा का करियरएना कोर्निकोवा अपने करियर के पीक पर थीं, तब उनके साथ एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसकी वजह से वह दोबारा खेल ही नहीं पाईं। दरअसल, साल 2003 में 21 साल की उम्र में एना कोर्निकोवा को स्पाइनल और बैक इंजरी की वजह से टेनिस से संन्यास लेना पड़ा था। इसके बाद उनका काफी समय तक इलाज चला। टेनिस से संन्यास लेने के बाद एना कोर्निकोवा को प्रदर्शनी मैचों में खेलते हुए देखा गया था। कई बार खबरें आईं कि एना कोर्निकोवा खेल में वापसी करने वाली हैं, लेकिन यह खबर महज अफवाह साबित हुई। एना कोर्निकोवा खेल के मैदान पर दोबारा नजर नहीं आईं। View this post on Instagram Instagram Postतीन बच्चों की मां बनने के बाद भी हैं कुंवारी...वहीं, करीब दो साल बाद हाल ही में एना कोर्निकोवा पब्लिक प्लेस पर दिखीं, अपनी बेटियों के साथ वह अमेरिका के मियामी में व्हीलचेयर पर स्पॉट हुई थीं। आपको शायद हैरानी होगी कि तीन बच्चों की मां एना कोर्निकोवा की अभी तक शादी नहीं हुई है। एना कोर्निकोवा साल 2001 से ही स्पेन के सिंगर एनरिक इग्लेसियस के साथ रिलेशन में हैं, दोनों तीन बच्चों के माता-पिता बन चुके हैं, लेकिन कानूनी रूप से अभी तक पति-पत्नी नहीं बने हैं।