Harmeet Desai on India's chances at Paris Olympics 2024 : भारत के युवा टेबल टेनिस प्लेयर हरमीत देसाई ने पेरिस ओलंपिक 2024 के दौरान टीम इंडिया के अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद जताई है। हरमीत देसाई ने कहा है कि इस बार भारतीय टेबल टेनिस टीम के पास दुनिया की किसी भी टीम को हराने का बेहतरीन मौका है।़भारत की मेंस और वुमेंस टेबल टेनिस टीम ने पेरिस ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करके इतिहास रच दिया था। पहली बार टीम इवेंट में ओलंपिक में टीम इंडिया हिस्सा लेगी और चाहेगी कि मेडल के साथ समापन किया जाए।हम दुनिया की टॉप टीमों को पहले हरा चुके हैं - हरमीत देसाईहरमीत देसाई भी भारतीय मेंस टीम का अहम हिस्सा हैं और उन्होंने बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद जताई है। हरमीत ने अल्टीमेट टेबल टेनिस के साथ इंटरव्यू के दौरान कहा,अपना दिन होने पर, हमारे पास किसी भी टीम को हराने का बेहतरीन मौका है। पहले भी हम दुनिया की टॉप टीमों के खिलाफ जीत हासिल कर चुके हैं। संभव है कि इस बार भी हम अपना बेहतर दें। अगर ओलंपिक में हम तीनों ने अपना बेस्ट दिया तो फिर कुछ भी हो सकता है।आपको बता दें कि मार्च में जारी हुई रैंकिंग के आधार पर भारत की मेंस और वुमेंस टेबल टेनिस टीम ने पेरिस ओलंपिक के लिए कोटा हासिल किया था। टीम कोटा के अलावा भारत ने मेंस और वुमेंस सिंगल्स इवेंट का भी कोटा हासिल किया है। कॉमनवेल्थ गेम्स गोल्ड मेडलिस्ट शरत कमल और स्टार पैडलर मनिका बत्रा टीम इवेंट में भारतीय दल की अगुवाई करेंगे। मेंस कैटेगरी में शरत कमल के अलावा हरमीत देसाई भी हिस्सा लेंगे। वहीं वुमेंस कैटेगरी में श्रीजा अकुला और मनिका बत्रा जैसी खिलाड़ी हिस्सा लेंगी।अंचता शरत कमल भारत के सबसे अनुभवी खिलाड़ी इस इवेंट में होंगे। 41 साल के शरत कमल पांचवीं बार ओलंपिक में हिस्सा लेंगे और ये उनका आखिरी ओलंपिक भी होगा। वहीं मनिका बत्रा का ये तीसरा ओलंपिक होगा। इसी वजह से इस बार मेडल की आस काफी ज्यादा बढ़ गई है। टीम इवेंट के अलावा व्यक्तिगत इवेंट्स में भी मनिका बत्रा और शरत कमल जैसे दिग्गजों से काफी उम्मीद मेडल की रहेगी।