Tokyo Paralympics के जैवलिन थ्रो F64 वर्ग में भारत के सुमित एंटिल ने वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाकर स्वर्ण पदक पर कब्ज़ा कर लिया। सुमित ने 68.55 मी की दूरी के साथ पहला स्थान हासिल किया। टोक्यो पैरालंपिक्स में यह भारत का दूसरा स्वर्ण पदक है। इससे पहले शूटिंग में अवनी लेखरा ने स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रचा था।सुमित ने अपने पहले थ्रो में 66.95 मी, दूसरे थ्रो में रिकॉर्ड 68.08 मी, तीसरे थ्रो में 65.27 मी, चौथे थ्रो में 66.71 मी और पांचवें थ्रो में अपना ही रिकॉर्ड तोड़ते हुए 68.55 मी की दूरी हासिल की। ऑस्ट्रेलिया के मिचल बुरियन (66.29 मी) ने रजत और श्रीलंका के दुलन कोडीथुवाक्कु (65.61 मी) ने कांस्य पदक जीता। भारत के संदीप चौधरी ने 62.20 मी की सर्वश्रेष्ठ दूरी हासिल की लेकिन पदक से चूक गए और चौथे स्थान पर रहे।There you have it! 🇮🇳🎉🎉🔥 #SumitAntil is the Champion, World Record Holder, #Paralympics #Gold medalist!🥇 And in the very same event we have @sandeepjavelin coming in just off the podium at 4th position with a Season Best 62.20m! #Praise4Para #javelin #paraathletics @Media_SAI pic.twitter.com/ngDizNV9Ko— Paralympic India 🇮🇳 #Cheer4India 🏅 #Praise4Para (@ParalympicIndia) August 30, 2021GOLD FOR SUMIT ANTIL! 🎉The 23-year-old wins a Gold Medal in the Men’s Javelin Throw - F64 Final at the #Tokyo2020 #Paralympics! 🥇We have our second 🥇 of the day 🤩What an achievement! What a moment! ❤️🇮🇳Congratulations! 👏#Praise4Para #IND #ParaAthletics pic.twitter.com/hNZrXBN5YC— Sportskeeda India (@Sportskeeda) August 30, 2021Tokyo Paralympics पदक तालिका