Tokyo Paralympics में भारत के निषाद कुमार ने हाई जंप T47 वर्ग में रजत पदक जीत लिया है। टोक्यो पैरालंपिक्स में भारत का यह दूसरा पदक है। इससे पहले टेबल टेनिस महिला सिंगल्स में भविना पटेल ने भी रजत पदक जीता था। निषाद कुमार ने 2.06 मी की जंप के साथ दूसरा स्थान हासिल किया और नया एशियाई रिकॉर्ड भी बनाया।हाई जंप T47 वर्ग में यूएसए के रॉड्रिक टाउनसेंड ने 2.15 मी के जंप के साथ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया और स्वर्ण पदक पर कब्ज़ा किया। यूएसए के ही डलास वाइज ने 2.06 मी की जंप लगाई और निषाद कुमार के साथ संयुक्त रजत पदक विजेता रहे। भारत के राम पाल 1.94 मी के जंप के साथ पांचवें स्थान पर रहे और पदक से चूक गए।SILVER FOR NISHAD KUMAR! 🎉He wins a Silver Medal in the Men's High Jump - T47 Final at #Tokyo2020! 🥈We have our second #Silver of the #Tokyo2020 #Paralympics. What an achievement! What a moment! ❤️🇮🇳Congratulations! 👏#Praise4Para pic.twitter.com/KrzQqyvwRM— Sportskeeda India (@Sportskeeda) August 29, 2021Congratulations🎉: @nishad_hj 🇮🇳 wins 🥈 #Silver medal #Tokyo2020 #Paralympics #paraathletics Men's High Jump T45, did his Personal Best & an Asian Record. #Cheer4India #Praise4Para @narendramodi @ianuragthakur @IndiaSports @Media_SAI @ddsportschannel @TheLICForever @EurosportIN pic.twitter.com/knV6Cur26s— Paralympic India 🇮🇳 #Cheer4India 🏅 #Praise4Para (@ParalympicIndia) August 29, 2021Tokyo Paralympics पदक तालिका