Tokyo Paralympics में भारत के योगेश कथुनिया ने डिस्कस थ्रो F56 वर्ग में दूसरा स्थान हासिल किया और रजत पदक पर कब्ज़ा किया। टोक्यो पैरालंपिक्स में भारत का यह तीसरा रजत एवं पांचवां पदक है। योगेश ने 44.38 मी की दूरी के साथ सीजन का अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया, लेकिन स्वर्ण पदक से चूक गए।डिस्कस थ्रो F56 में ब्राज़ील के क्लॉडिने बतिस्ता डोस सैंटोस ने 45.59 मी की दूरी के साथ पैरालंपिक्स का नया रिकॉर्ड बनाया और स्वर्ण पदक पर कब्ज़ा किया। क्यूबा के लियोनार्डो डियाज़ अल्डाना ने 43.36 मी की दूरी के साथ तीसरा स्थान हासिल किया और कांस्य पदक जीता।योगेश के 6 में से तीन प्रयास असफल रहे, लेकिन आखिरी प्रयास में उन्होंने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए सर्वश्रेष्ठ दूरी हासिल की और पदक अपने नाम किया।It's raining medals!🇮🇳 @YogeshKathuniya wins #SILVER 🥈with a Season Best throw of 44.38mtrs in Men's Discus Throw F56 #paraathletics!#HappyJanmashtami India!!🎉#Praise4Para #Tokyo2020 #ParalympicsTokyo2020 #Paralympics pic.twitter.com/hGBOCOioFG— Paralympic India 🇮🇳 #Cheer4India 🏅 #Praise4Para (@ParalympicIndia) August 30, 2021SILVER FOR YOGESH KATHUNIYA! 🎉The 24-year-old wins a Silver Medal in the Men’s Discus Throw - F56 Final at the #Tokyo2020 #Paralympics! 🥇We have our fifth medal 🤩What an achievement! What a moment! ❤️🇮🇳#IND #Praise4Para #ParaAthletics pic.twitter.com/iCOZ48YHDt— Sportskeeda India (@Sportskeeda) August 30, 2021Tokyo Paralympics पदक तालिका