Tokyo Paralympics में भारत की भविना पटेल ने टेबल टेनिस महिला सिंगल्स के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। कल सेमीफाइनल में पहुंचकर इतिहास रचने वाली भविना के पास अब स्वर्ण पदक जीतने का एक बेहतरीन मौका है और अगर उन्होंने फाइनल में जीत हासिल की तो टेबल टेनिस में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बन जाएंगी।C4 वर्ग के सेमीफाइनल में भविना ने चीन की झैंग मियाओ को रोमांचक मुकाबले में 3-2 से हराया। भविना ने 7-11, 11-7, 11-4, 9-11, 11-8 से जीत हासिल की। फाइनल में भविना का सामना चीन की ही झू यिंग के खिलाफ होगा, जिन्होंने ग्रुप स्टेज में उनको 3-0 से हराया था। उस हार के बाद भविना ने लगातार चार मैचों में जीत हासिल कर फाइनल में प्रवेश किया है और उम्मीद है कि फाइनल में भी वह ऐतिहासिक प्रदर्शन करेंगी।Now we #GoForGold!!! @BhavinaPatel6 is through to the FINALS #TableTennis 🏓🔥🔥🔥🎉🎉🎉🎉🎉 After beating World no. 3 #CHN today, #BhavinaPatel will be seen in #Tokyo2020 #Paralympics FINALS tomorrow morning!!! pic.twitter.com/V8hMgst5wi— Paralympic India 🇮🇳 #Cheer4India 🏅 #Praise4Para (@ParalympicIndia) August 28, 2021Tokyo Paralympics पदक तालिका