India at Paralympics - 1 सितम्बर को भारत का शेड्यूल, मैचों की जानकारी, कब और कहाँ देखें

2020 Tokyo Paralympics - आठवें दिन भारत के पास क्लब थ्रो, स्विमिंग एवं शूटिंग में पदक जीतने का मौका रहेगा
2020 Tokyo Paralympics - आठवें दिन भारत के पास क्लब थ्रो, स्विमिंग एवं शूटिंग में पदक जीतने का मौका रहेगा

Tokyo Paralympics के आठवें दिन (1 सितम्बर) भारत के खिलाड़ी चार स्पोर्ट्स के 6 अलग-अलग इवेंट में हिस्सा लेंगे। सातवें दिन भारत ने तीन पदक जीते और कुल पदक की संख्या 10 पहुंच गई। आठवें दिन भी खिलाड़ियों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी। 1 सितम्बर को भारत के पास क्लब थ्रो, स्विमिंग एवं शूटिंग में पदक जीतने का मौका रहेगा।

Ad

आइये नज़र डालते हैं 1 सितम्बर के भारत के शेड्यूल पर:

एथलेटिक्स

अमित कुमार एवं धरमबीर नैन - क्लब थ्रो F51, 3.55 PM

बैडमिंटन

प्रमोद भगत एवं पलक कोहली - मिक्स्ड डबल्स SL3-SU5, 2.30 PM

पलक कोहली - SU5 महिला सिंगल्स, 5.10 PM

प्रमोद भगत vs मनोज सरकार - SL3 पुरुष सिंगल्स, 5.50 PM

शूटिंग

दीपक सैनी, सिद्धार्थ बाबू एवं अवनी लेखरा - R3 10मी एयर राइफल प्रोन SH1 क्वालिफिकेशन - 6.00 AM

फाइनल - 8.00 AM

स्विमिंग

सुयश जाधव - 100मी ब्रेस्टस्ट्रोक SB7, 1.30 PM

Tokyo Paralympics 2020 का सीधा प्रसारण Eurosport India और DD Sports पर किया जा रहा है। इसके अलावा Discovery+ App पर भी लाइव स्ट्रीमिंग होगी।

Tokyo Paralympics भारत का पूरा शेड्यूल

Quick Links

Edited by Prashant
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications