Tokyo Paralympics में भारत के सुहास एल वाई ने बैडमिंटन SL4 सिंगल्स में रजत पदक जीता। फाइनल में फ्रांस के लुकास माज़ूर ने शानदार वापसी करते हुए सुहास को 15-21, 21-17, 21-15 से हराया। टोक्यो पैरालंपिक्स बैडमिंटन में यह भारत का तीसरा पदक है। इससे पहले SL3 सिंगल्स में प्रमोद भगत ने स्वर्ण और मनोज सरकार ने कांस्य पदक जीता था।पहले गेम में सुहास ने बढ़िया प्रदर्शन करते हुए 21-15 से जीत हासिल की, लेकिन इसके बाद लुकास माज़ूर ने अच्छी वापसी की और अगले दो गेम में 21-17 और 21-15 से जीत हासिल करके स्वर्ण पदक पर कब्ज़ा किया।कांस्य पदक के लिए हुए मुकाबले में भारत के तरुण ढिल्लों को इंडोनेशिया के फ्रेडी सेटियावान ने 21-17, 21-11 से हराया और तीसरा स्थान हासिल किया।SILVER FOR SUHAS YATHIRAJ! 🎉The 38-year-old wins a Silver Medal in Para-Badminton - Men's Singles SL4 category at the #Tokyo2020 #Paralympics! 🥈We have our eighteenth medal and the eighth #SilverWhat an achievement! What a moment! ❤️🇮🇳Congratulations! 👏 pic.twitter.com/x9z8lAxvRj— Sportskeeda India (@Sportskeeda) September 5, 2021Tokyo Paralympics भारत का पूरा शेड्यूल