चैंपियंस ट्रॉफी के पहले मैच में भारत की बड़ी जीत, पाकिस्तान से इस दिन होगा मुकाबला

भारतीय टीम ने जीत के साथ किया आगाज
भारतीय टीम ने जीत के साथ किया आगाज

Indian Hockey Team Beats China In Champions Trophy : एशियन मेंस चैंपियंस ट्रॉफी 2024 का आगाज हो गया है और टीम इंडिया की शुरूआत भी अच्छी रही है। भारत का सामना अपने पहले मैच में मेजबान चीन से हुआ और इस मुकाबले में टीम इंडिया ने काफी जबरदस्त जीत हासिल की। भारत ने चीन को 3-0 से बुरी तरह हरा दिया। चीन की टीम बिल्कुल भी टीम इंडिया के सामने नहीं टिक पाई और उन्हें हार का सामना करना पड़ा।

Ad

भारतीय टीम हर एक क्वार्टर में रही हावी

भारतीय टीम ने शुरुआत से ही अपना दबदबा बनाकर रखा। टीम इंडिया के लिए सबसे पहले सुखजीत सिंह ने गोल किया। उन्होंने पहले क्वार्टर में गोल दागकर भारत को 1-0 की बढ़त दिला दी। इसके बाद दूसरे क्वार्टर में उत्तम सिंह और तीसरे क्वार्टर में अभिषेक सिंह ने गोल करके भारत को 3-0 से विजयी बना दिया। भारत ने जिस तरह से अटैक किया, चीन के पास उसका कोई जवाब नहीं था। हर एक क्वार्टर में टीम इंडिया ही पूरी तरह से मेजबान टीम के ऊपर हावी रही।

Ad

पाकिस्तान को टीम इंडिया ने दिया बड़ा संकेत

इस जीत के साथ ही भारत ने प्वॉइंट्स टेबल में अपना खाता भी खोल लिया है। अब भारतीय टीम का अगला मैच जापान के साथ होगा। इसके अलावा इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया की भिड़ंत पाकिस्तान से भी होनी है। भारत और पाकिस्तान के बीच 14 सितंबर को जबरदस्त मुकाबला खेला जाएगा। हालांकि जिस फॉर्म में भारतीय टीम इस वक्त है, उसे देखते हुए उन्हें हराना बिल्कुल भी आसान नहीं होगा। भारत और पाकिस्तान की टीम में जमीन-आसमान का अंतर है। भारत पिछले दो बार से ओलंपिक में मेडल जीत रहा है, जबकि पाकिस्तानी टीम क्वालीफाई भी नहीं कर पाती है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि दोनों ही टीमों के बीच कितना बड़ा गैप है। इसी वजह से 14 सितंबर को होने वाले मैच में भारत का पलड़ा भारी रहेगा।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications