भारत और पाकिस्तान के बीच फिर से होगी टक्कर, अहम टूर्नामेंट का शेड्यूल घोषित; जानिए कब और कहां खेला जाएगा मुकाबला 

vishal
IND vs PAK
भारतीय हॉकी टीम और पाकिस्तान हॉकी टीम (@srinivasiyc,@FootballPak)

Asian Champions Trophy 2024: पेरिस ओलंपिक में धमाल मचाने के बाद अब भारतीय हॉकी टीम एशियन चैंपियंस ट्रॉफी में झंडा लहराने के लिए तैयार है। पेरिस ओलंपिक में टीम इंडिया ने ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया था। सेमीफाइनल में टीम इंडिया को जर्मनी के हाथों का हार का सामना करना पड़ा था। जिसके बाद ब्रॉन्ज मेडल के लिए भारत का सामना स्पेन से हुआ था। भारत ने मुकाबले को जीतकर एक बार फिर से ओलंपिक में मेडल को अपने नाम किया।

Ad

अब भारतीय हॉकी टीम एक बार फिर से एक्शन में नजर आने वाली है। इस बार उसका मुकाबला पाकिस्तान हॉकी टीम से भी होगा। खेल कोई सा भी हो लेकिन जब-जब भारत और पाकिस्तान की टीम आमने-सामने होती हैं, तब मैच का रोमांच और ज्यादा बढ़ जाता है। इस बार इनकी टक्कर एशियन चैंपियंस ट्रॉफी में होगी, जिसका शेड्यूल घोषित हो चुका है।

एशियन चैंपियंस ट्रॉफी का शेड्यूल जारी

एशियन चैंपियंस ट्रॉफी का शेड्यूल सामने आ चुका है, जिसमें इस बार एशिया की 6 टीमें हिस्सा लेने जा रही हैं। इस दौरान भारत और पाकिस्तान की भी भिड़ंत देखने को मिलने वाली है। 8 सिंतबर से इस टूर्नामेंट की शुरुआत होने जा रही है। जबकि फाइनल मैच 17 सितंबर को खेला जाएगा। एशियन चैंपियंस ट्रॉफी चीन के हुलुनबुइर शहर में खेली जाएगी। इस टूर्नामेंट में भारत, पाकिस्तान, चीन, जापान, दक्षिण कोरिया और मलेशिया की टीम खेलने वाली है।

Ad

एशियन चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय हॉकी टीम अपने अभियान की शुरुआत 8 सितंबर से करेगी। भारत का पहला मुकाबला चीन की टीम के साथ होगा। जबकि भारत और पाकिस्तान के बीच हाईवोल्टेज मुकाबला 14 सितंबर को खेला जाएगा।

भारत के मैचों का शेड्यूल

भारत बनाम चीन (8 सितंबर, पहला मुकाबला)

भारत बनाम जापान (9 सितंबर, दूसरा मुकाबला)

भारत बनाम मलेशिया (11 सितंबर, तीसरा मुकाबला)

भारत बनाम साउथ कोरिया (12 सितंबर, चौथा मुकाबला)

भारत बनाम पाकिस्तान (14 सितंबर, पांचवां मुकाबला)

बता दें कि एशियन चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान 6 टीमों के बीच 1-1 मुकाबला खेला जाएगा। इस दौरान जो टीम टॉप 4 में होंगी, उनके बीच सेमीफाइनल की जंग होगी। शानदार लय में चल रही भारतीय टीम के सेमीफाइनल में पहुंचने की प्रबल संभावना है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications