India Schedule at Paris Olympics 2024 : पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत के लिए शनिवार का दिन मिला-जुला रहा। कुछ इवेंट्स में भारतीय दल ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया तो कुछ इवेंट्स में निराश होना पड़ा। शूटिंग में भारत को निराशा हाथ लगी लेकिन अच्छी बात यह रही कि मनु भाकर ने 10 मीटर एयर पिस्टल में तीसरे स्थान पर रहते हुए फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया।अब 28 जुलाई को भारत का पहला मेडल भी आ सकता है। मनु भाकर फाइनल में पहुंच गई हैं और उनका मेडल इवेंट आज ही होगा। ऐसे में पूरे भारत को उनसे काफी ज्यादा उम्मीद रहेगी। वो पेरिस ओलंपिक में भारत को पहला पदक दिला सकती हैं। इसके अलावा रोइंग में भी मेडल की उम्मीद है।28 जुलाई को पेरिस ओलंपिक में भारत का पूरा शेड्यूलआइए जानते हैं कि 28 जुलाई को भारत किन-किन इवेंट्स में हिस्सा लेगा और भारतीय दल का पूरा शेड्यूल क्या है।12:45 PMशूटिंग - वुमेंस 10 मीटर एयर राइफल क्वालीफिकेशन (एलावेनिल वालारिवान और रमिता जिंदल)।12:50 PMबैडमिंटन - वुमेंस सिंगल्स (पीवी सिंधू)।1:06 PMरोइंग - मेंस सिंगल्स स्कल्स (रेपेचेज) (बलराज पंवार)।2:15 PM टेबल टेनिस - वुमेंस सिंगल्स (राउंड ऑफ 64)।2:30 PMस्विमिंग - मेंस 100 मीटर बैकस्ट्रोक (हीट्स), श्रीहरि नटराज।स्विमिंग - वुमेंस 200 मीटर फ्रीस्टाइल (हीट्स), धिनिधि देसिंघू।2:45 PMशूटिंग - मेंस 10 मीटर एयर राइफल क्वालिफिकेशन (संदीप सिंह और अर्जुन बबूता)।3:00 PMटेबल टेनिस - मेंस सिंगल्स (शरत कमल)।3:30 PMशूटिंग - वुमेंस 10 मीटर एयर पिस्टल फाइनल (मनु भाकर)।3:30 PMटेनिस - मेंस सिंगल्स फर्स्ट राउंड (सुमित नागल)।3:50 PMबॉक्सिंग - वुमेंस 50 किलोग्राम (निखत जरीन)।4:30 PMटेबल टेनिस - वुमेंस सिंगल्स (मनिका बत्रा)।5:45 PM आर्चरी - वुमेंस टीम क्वार्टरफाइनल (दीपिका कुमारी, भजन कौर और अंकिता भकत)।7:17 PMआर्चरी - वुमेंस टीम सेमीफाइनल (क्वालीफाई करने पर)।8:00 PMबैडमिंटन - मेंस सिंगल्स ग्रुप स्टेज (एचएस प्रनोय)।8:18 PMआर्चरी - वुमेंस टीम ब्रॉन्ज मेडल मैच (क्वालीफाई करने पर)।8: 41 PMआर्चरी - वुमेंस टीम फाइनल (क्वालीफाई करने पर)।1:02 AM (29 Jul)स्विमिंग - मेंस 100 मीटर बैकस्ट्रोक सेमीफाइनल (क्वालीफाई करने पर)।1:20 AM स्विमिंग - वुमेंस 200 मीटर फ्रीस्टाइल सेमीफाइनल (क्वालीफाई करने पर)।