India Schedule at 3rd August : पेरिस ओलंपिक 2024 के आठवें दिन भारत को तीसरा मेडल मिल सकता है। इस बार भी मनु भाकर ही भारत को मेडल दिला सकती हैं। उन्होंने 25 मीटर पिस्टल इवेंट के फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है। ऐसे में मनु भाकर से एक और मेडल की आस पूरे भारत को रहेगी। शूटिंग के अलावा आर्चरी, एथलेटिक्स, सेलिंग और बॉक्सिंग में भी भारतीय खिलाड़ी नजर आएंगे। बैडमिंटन और हॉकी का मैच नहीं है।भारत के लिए पेरिस ओलंपिक का सातवां दिन अच्छा रहा। हॉकी टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 3-2 से हरा दिया और 1972 के बाद पहली बार ओलंपिक में ऑस्ट्रेलिया को हराने का कारनामा किया। हालांकि आर्चरी की मिक्स्ड टीम ब्रॉन्ज मेडल जीतने से चूक गई। अब यही उम्मीद होगी कि आठवां दिन भी भारत को एक मेडल दिलाकर जाए।भारत का 3 अगस्त का पूरा शेड्यूलआइए जानते हैं कि पेरिस ओलंपिक 2024 में 3 अगस्त को भारत का पूरा शेड्यूल क्या है?12:30 PMगोल्फ - पुरुष व्यक्तिगत स्ट्रोक प्ले राउंड 3 (शुभांकर शर्मा और गगनजीत भुल्लर)।शूटिंग - वुमेंस स्कीट क्वालीफिकेशन पहला दिन (राइजा ढिल्लो और माहेश्वरी चौहान)।शूटिंग - मेंस स्कीट क्वालीफिकेशन दूसरा दिन (अनंतजीत सिंह नरूका)।1:00 PMशूटिंग - वुमेंस 25 मीटर पिस्टल फाइनल (मनु भाकर)।1:50 PMआर्चरी - महिला व्यक्तिगत एलिमिनेशन राउंड ऑफ 16 (भजन कौर)।2:00 PMआर्चरी - महिला व्यक्तिगत एलिमिनेशन (दीपिका कुमारी)।3:45 PMसेलिंग - मेंस डिंगी रेस 5 और 6 (विष्णू सरवनन)।5:00 PMआर्चरी - महिला व्यक्तिगत क्वार्टरफाइनल (भजन कौर, क्वालीफाई करने पर)।5:10 PMआर्चरी - महिला व्यक्तिगत क्वार्टरफाइनल (दीपिका कुमारी, क्वालीफाई करने पर)।5:35 PMआर्चरी - महिला व्यक्तिगत सेमीफाइनल (दीपिका कुमारी और भजन कौर, क्वालीफाई करने पर)।5:55 PMसेलिंग - वुमेंस डिंग्घी रेस 5 और 6 (नेत्रा कुमानन)।6:00 PMआर्चरी - महिला व्यक्तिगत कांस्य पदक मैच (दीपिका कुमारी और भजन कौर, क्वालीफाई करने पर)।6:15 PMआर्चरी - महिला व्यक्तिगत गोल्ड मेडल मैच (दीपिका कुमारी और भजन कौर, क्वालीफाई करने पर)।7:00 PMशूटिंग - मेंस स्कीट फाइनल (क्वालीफाई करने पर)।11:00 PMएथलेटिक्स - मेंस शॉट पुट फाइनल (तजिंदर पाल सिंह तूर, क्वालीफाई करने पर)।12:18 AM, 4 अगस्तबॉक्सिंग - क्वार्टरफाइनल (निशांत देव)।