India Schedule At 1st August : पेरिस ओलंपिक 2024 के छठे दिन भारत को एक और मेडल मिल सकता है। मेंस राइफल 3 पोजिशन में स्वप्निल कुशाले भारत को तीसरा मेडल दिला सकते हैं। इससे पहले भारत ने अभी तक दोनों ही मेडल शूटिंग में ही जीते है और तीसरा मेडल भी भारत को इसी स्पर्धा से मिल सकता है। इसके अलावा भारत के कई बैडमिंटन स्टार भी छठे दिन एक्शन में नजर आएंगे।वुमेंस सिंगल्स के राउंड ऑफ 16 में पीवी सिंधू, मेंस सिंगल्स के राउंड ऑफ 16 में लक्ष्य सेन और मेंस डबल्स के क्वार्टरफाइनल में चिराग शेट्टी और सात्विक रेड्डी की जोड़ी मुकाबला करेगी। इसके अलावा एथलेटिक्स की शुरुआत भी कल से हो जाएगी। मेंस और वुमेंस 20 किलोमीटर रेस वॉक का इवेंट कल होगा। बॉक्सिंग में निखत जरीन मुकाबला करेंगी। इसके अलावा गोल्फ, आर्चरी और सेलिंग का इवेंट भी होगा। हॉकी में भारत और बेल्जियम का मैच है लेकिन टीम इंडिया क्वार्टरफाइनल में पहले ही जगह बना चुकी है।आइए जानते हैं कि 1 अगस्त को भारत का पूरा शेड्यूल क्या है?11:00 AMएथलेटिक्स - मेंस 20 किलोमीटर रेस वॉक (अक्षदीप सिंह, विकाश सिंह और परमजीत सिंह)।12:00 PMबैडमिंटन - मेंस सिंगल्स राउंड ऑफ 16 (लक्ष्य सेन vs एच एस प्रणोय)।12:30 PMगोल्फ - पुरुष व्यक्तिगत स्ट्रोक प्ले (शुभांकर शर्मा और गगनजीत भुल्लर)।12:50 PMएथलेटिक्स - वुमेंस 20 किलोमीटर रेस वॉक (प्रियंका गोस्वामी)।1:00 PMशूटिंग - मेंस 50 मीटर राइफल 3 पोजिशन फाइनल (स्वप्निल कुसाले)।1:30 PMटेबल टेनिस - वुमेंस सिंगल्स क्वार्टरफाइनल (क्वालीफाई करने पर)।हॉकी - इंडिया vs बेल्जियम (ग्रुप स्टेज मैच)।2:30 PMबॉक्सिंग - वुमेंस 50 किलोग्राम राउंड ऑफ 16 (निखत जरीन)।आर्चरी - पुरुष व्यक्तिगत राउंड ऑफ 64 (प्रवीण जाधव)।3:10 PMआर्चरी - पुरुष व्यक्तिगत राउंड ऑफ 32 (क्वालीफाई करने पर)।3:30 PMशूटिंग - वुमेंस 50 मीटर राइफल 3 पोजिशन क्वालीफिकेशन (सिफत कौर सामरा और अंजुम मोदगिल)।3:45 PMसेलिंग - मेंस दिंघी रेस 1 और रेस 2 (विष्णू सरवनन)।4:30 PMबैडमिंटन - मेंस डबल्स क्वार्टरफाइनल (सात्विक रेड्डी और चिराग शेट्टी)।7:05 PMसेलिंग - वुमेंस डिंघी रेस 1 और 2 (नेत्रा कुमानन)।10:00 PMबैडमिंटन - वुमेंस सिंगल्स (पीवी सिंधू)।