India Schedule at 29th July : भारत के लिए पेरिस ओलंपिक 2024 में रविवार का दिन काफी ऐतिहासिक रहा। मनु भाकर ने भारत को इस ओलंपिक का पहला मेडल दिलाया। उन्होंने 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में कांस्य पदक जीतकर इतिहास रचा। लंदन ओलंपिक 2012 के बाद शूटिंग में भारत का यह पहला मेडल है और मनु भाकर शूटिंग में ओलंपिक मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला निशानेबाज बनी हैं।अब 29 जुलाई को भी भारत को शूटिंग से ही दो और मेडल की आस है। रमिता जिंदल वुमेंस 10 मीटर एयर राइफल का फाइनल खेलेंगी। जबकि अर्जुन बबूता मेंस 10 मीटर एयर राइफल का फाइनल खेलेंगे। ऐसे में भारत को शूटिंग में और भी मेडल मिल सकते हैं। सोमवार को एक बार फिर से मनु भाकर भी एक्शन में दिखाई देंगी।29 जुलाई को पेरिस ओलंपिक में भारत का शेड्यूलआइए जानते हैं कि 29 जुलाई को पेरिस ओलंपिक में भारत का शेड्यूल क्या रहने वाला है।12:00 PMबैडमिंटन - मेंस डबल्स (सात्विकसाईराज रंकी रेड्डी और चिराग शेट्टी)।12:45 PMशूटिंग - मिक्स्ड 10 मीटर एयर पिस्टल टीम क्वालीफिकेशन सरबजोत सिंह और मनु भाकर, अर्जुन सिंह और रिदम सांगवान।12:50 PMबैडमिंटन - वुमेंस डबल्स (अश्विनी पोनप्पा और तनीषा क्रास्टो)।1:00 PMशूटिंग - वुमेंस 10 मीटर एयर राइफल फाइनल (रमिता जिंदल)।शूटिंग - मेंस ट्रैप क्वालिफिकेशन (पृथ्वीराज टोंडिमन)।3:30 PMशूटिंग - मेंस 10 मीटर एयर राइफल (अर्जुन बबूता)।टेनिस - मेंस डबल्स सेकेंड राउंड (रोहन बोपन्ना और श्रीराम बालाजी)।4:15 PMहॉकी - इंडिया vs अर्जेंटीना5:30 PMबैडमिंटन - मेंस सिंगल्स (लक्ष्य सेन)।6:31 PMआर्चरी - मेंस टीम क्वार्टरफाइनल (तरुणदीप राय, धीरज बोम्मदेवरा और प्रवीण जाधव)।7:17 PMआर्चरी - मेंस टीम सेमीफाइनल (क्वालीफाई करने पर)।8:18 PMआर्चरी - मेंस टीम ब्रॉन्ज मेडल मैच (क्वालीफाई करने पर)।8:41 PMआर्चरी - मेंस टीम गोल्ड मेडल मैच (क्वालीफाई करने पर)।11:30 PMटेबल टेनिस - वुमेंस सिंगल्स (श्रीजा अकुला)।आपको बता दें कि महिला तीरंदाजों ने रविवार के दिन निराश किया और उन्हें बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा। अब मेंस टीम के ऊपर जिम्मेदारी है कि वो इस हार के गम को दूर करें और भारत को आर्चरी में मेडल दिलाएं।