India Schedule at 30th July : पेरिस ओलंपिक 2024 में सोमवार का दिन भारत के लिए काफी निराशाजनक रहा। एयर राइफल इवेंट में मेंस और वुमेंस दोनों कैटगरी में भारत मेडल नहीं ला सका। रमिता जिंदल 7वें और अर्जुन बबूता चौथे पायदान पर रहे। इसके अलावा मेंस आर्चरी टीम भी क्वार्टरफाइनल मुकाबले में हार गई। भारत के लिए सबसे पॉजिटिव खबर यह रही कि मनु भाकर और सरबजोत सिंह की जोड़ी ने 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल मैच के लिए क्वालीफाई कर लिया है। अब मनु भाकर और सरबजोत की जोड़ी 30 जुलाई को भारत को दूसरा मेडल दिला सकती है।नौकायन में भी बलराज पंवार का क्वार्टरफाइनल मैच है। इसके अलावा आर्चरी महिला व्यक्तिगत राउंड में भजन कौर और अंकिता भकत हिस्सा लेंगी। इसके अलावा हॉकी टीम का मुकाबला भी आयरलैंड से होगा। बैडमिंटन में सात्विक और चिराग की जोड़ी खेलती हुई नजर आएगी। अमित पंघाल बॉक्सिंग में नजर आएंगे।30 जुलाई को भारतीय दल का पूरा शेड्यूलआइए जानते हैं 30 जुलाई को भारत किन-किन इवेंट्स में हिस्सा लेगा और पूरा शेड्यूल क्या है?12:30 PMशूटिंग - मेंस ट्रैप क्वालीफिकेशन (पृथ्वीराज टोंडिमन)।शूटिंग - वुमेंस ट्रैप क्वालीफिकेशन (राजेश्वरी कुमारी और श्रेयसी सिंह)।1:00 PMशूटिंग - 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम इवेंट ब्रॉन्ज मेडल मैच (मनु भाकर और सरबजोत सिंह)।1:40 PMनौकायन - मेंस सिंगल्स स्कल्स क्वार्टरफाइनल (बलराज पंवार)।1:44 PMआर्चरी - महिला व्यक्तिगत राउंड ऑफ 64 (अंकिता भकत)।1:57 PMआर्चरी - महिला व्यक्तिगत राउंड ऑफ 64 (भजन कौर)।2:23 PMआर्चरी - महिला व्यक्तिगत राउंड ऑफ 32 (क्वालीफाई करने पर)।2:30 PMघुड़सवारी - ड्रेसेज व्यक्तिगत ग्रांड प्रिक्स (अनुष अग्रवाला)।4:45 PMहॉकी - इंडिया vs आयरलैंड।5:30 PMबैडमिंटन - मेंस डबल्स (सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी)।6:20 PMबैडमिंटन - वुमेंस डबल्स (अश्विनी पोन्नप्पा और तनीषा क्रास्टो)।7:00 PMशूटिंग - मेंस ट्रैप फाइनल (क्वालीफाई करने पर)।7:15 PMआर्चरी - पुरुष व्यक्तिगत राउंड ऑफ 64 (धीरज बोम्मदेवरा)।बॉक्सिंग - मेंस 51 किलोग्राम राउंड ऑफ 16 (अमित पंघाल)।7:55 PMआर्चरी - पुरुष व्यक्तिगत राउंड ऑफ 32 (क्वालीफाई करने पर)।9:24 PMबॉक्सिंग - वुमेंस 57 किलोग्राम राउंड ऑफ 32 (जैस्मिन लंबोरिया)।1:22 AM (31 July)बॉक्सिंग - वुमेंस 54 किलोग्राम राउंड ऑफ 16 (प्रीति पवार)।