Paris Olympics 2024 के 10वें दिन लक्ष्य सेन दिलाएंगे भारत को चौथा पदक? जानिए 5 अगस्त का पूरा शेड्यूल

पेरिस ओलंपिक में भारत का 5 अगस्त का पूरा शेड्यूल
पेरिस ओलंपिक में भारत का 5 अगस्त का पूरा शेड्यूल

India Schedule at 5th August : पेरिस ओलंपिक 2024 के 10वें दिन भारत को एक और मेडल मिल सकता है। बैडमिंटन में लक्ष्य सेन कांस्य पदक के लिए मुकाबला करेंगे। उन्हें अपने सेमीफाइनल मैच में डेनमार्क के विक्टर एक्सेलसन से हार का सामना करना पड़ा। इसी वजह से अब लक्ष्य सेन ब्रॉन्ज मेडल के लिए मुकाबला करेंगे। इसके अलावा टेबल टेनिस में भारत के टीम इवेंट्स की भी शुरुआत हो रही है। भारतीय टीम राउंड ऑफ 16 के अपने मैच में रोमानिया से मुकाबला करेगी, जिसमें मनिका बत्रा भी होंगी।

Ad

पेरिस ओलंपिक में अब भारत के रेसलिंग इवेट की भी शुरूआत हो रही है। निशा दहिया सबसे पहले 68 किलोग्राम फ्रीस्टाइल कैटेगरी में नजर आएंगी। वहीं शूटिंग, सेलिंग और एथलेटिक्स में भी कई भारतीय एथलीट हिस्सा लेंगे।

पेरिस ओलंपिक के 10वें दिन का पूरा शेड्यूल

हम आपको बताते हैं कि पेरिस ओलंपिक 2024 में 5 अगस्त को भारत का पूरा शेड्यूल क्या है?

12:30 PM

शूटिंग - स्कीट मिक्स्ड टीम क्वालीफिकेशन (अनंतजीत सिंह नरूका और माहेश्वरी चौहान)।

1:30 PM

टेबल टेनिस - वुमेंस टीम, राउंड ऑफ 16 (इंडिया vs रोमानिया)।

3:30 PM

एथलेटिक्स - वुमेंस 400 मीटर राउंड 1 - हीट 5 (किरन पहल)।

3:45 PM

सेलिंग - वुमेंस डिंगी रेस 9 और 10 (नेत्रा कुमानन)।

6:00 PM

बैडमिंटन - मेंस सिंगल्स ब्रॉन्ज मेडल मैच (लक्ष्य सेन)।

6:10 PM

सेलिंग - मेंस डिंगी रेस 9 और 10 (विष्णु सरवनन)।

6:30 PM

पहलवानी - वुमेंस 68 किलोग्राम फ्रीस्टाइल, राउंड ऑफ 16 (निशा दहिया, क्वालीफाई करने पर)।

शूटिंग - मिक्स्ड स्कीट टीम गोल्ड और ब्रॉन्ज मेडल मैच (क्वालीफाई करने पर)।

7:50 PM

पहलवानी - वुमेंस 68 किलोग्राम फ्रीस्टाइल, क्वार्टरफाइनल (निशा दहिया, क्वालीफाई करने पर)।

10:34 PM

एथलेटिक्स - मेंस 3000मीटर स्टीपलचेज, राउंड 1 और 2 (अविनाश साबले)।

1:10 AM, 6th August

रेसलिंग - वुमेंस 68 किलोग्राम फ्रीस्टाइल, सेमीफाइनल (निशा दहिया, क्वालीफाई करने पर)।

आपको बता दें कि पेरिस ओलंपिक 2024 का 9वां दिन भारत के लिए उतना अच्छा नहीं रहा। नौवें दिन भारतीय हॉकी टीम ने अपने क्वार्टर-फाइनल मैच में जबरदस्त हासिल की। टीम इंडिया ने पेनल्टी शूटआउट में ग्रेट ब्रिटेन को हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है। जबकि लक्ष्य सेन को बैडमिंटन के सेमीफाइनल में दुनिया के नंबर 2 खिलाड़ी विक्टर एक्सेलसन के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। वहीं बॉक्सिंग में लवलीना बोरगोहेन वुमेंस 75 किलोग्राम का क्वार्टरफाइनल मैच हार गईं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications