Paris Olympics के 12वें दिन भारत को मिल सकते हैं दो गोल्ड मेडल, मीराबाई चानू और विनेश फोगाट पर रहेंगी निगाहें, जानिए 7 अगस्त का पूरा शेड्यूल

पेरिस ओलंपिक में भारत का 7 अगस्त का शेड्यूल
पेरिस ओलंपिक में भारत का 7 अगस्त का शेड्यूल

India Schedule at 7th August : पेरिस ओलंपिक 2024 का 12वां दिन भारत के लिए काफी ऐतिहासिक हो सकता है। वेटलिफ्टिंग में मीराबाई चानू भारत को मेडल दिला सकती हैं। टोक्यो ओलंपिक के दौरान मीराबाई चानू ने पहले दिन ही भारत को सिल्वर मेडल दिला दिया था। इस बार भी वो इतिहास रचना चाहेंगी। अगर उन्होंने इस बार मेडल जीता तो उन एथलीट्स की लिस्ट में शामिल हो जाएंगी, जिन्होंने भारत के लिए दो ओलंपिक मेडल जीते हों। इसके अलावा विनेश फोगाट रेसलिंग में भारत को गोल्ड मेडल दिला सकती हैं।

Ad

इसके अलावा भारत की महिला टेबल टेनिस टीम भी इतिहास रच सकती है। भारतीय टीम ने क्वार्टरफाइनल में जगह बना ली है, जहां उनका सामना जर्मनी से होगा। अगर टीम इंडिया सेमीफाइनल में पहुंची तो यह अपने आपमें काफी बड़ी बात होगी। गोल्फ में अदिति अशोक भी नजर आएंगीं, जिन्होंने टोक्यो ओलंपिक के दौरान काफी सुर्खियां बटोरी थीं। जबकि एथलेटिक्स और रेसलिंग के भी मुकाबले होंगे।

7 अगस्त को भारत का पूरा शेड्यूल इस प्रकार है

11:00 AM

एथलेटिक्स - मिक्स्ड मैराथन रेस वॉक रिले, मेडल मैच (सूरज पंवार और प्रियंका गोस्वामी)।

12:30 PM

गोल्फ - महिला व्यक्तिगत स्ट्रोक प्ले राउंड 1 (दीक्षा डागर और अदिति अशोक)।

1:30 PM

टेबल टेनिस - इंडिया vs जर्मनी (क्वार्टरफाइनल)।

एथलेटिक्स - मेंस हाई जंप क्वालीफिकेशन (सर्वेश कुशारे)।

1:45 PM

एथलेटिक्स - वुमेंस 100 मीटर हर्डल्स राउंड 1 (ज्योति याराजी)।

1:55 PM

जैवलिन थ्रो - वुमेंस क्वालीफिकेशन राउंड (अन्नू रानी)।

2:30 PM

रेसलिंग - वुमेंस फ्रीस्टाइल 53 किलोग्राम, राउंड ऑफ 16 (अंतिम पंघाल)।

वुमेंस फ्रीस्टाइल 53 किलोग्राम क्वार्टरफाइनल (क्वालीफाई करने पर)।

9:45 PM

रेसलिंग - वुमेंस फ्रीस्टाइल 50 किलोग्राम, ब्रॉन्ज मेडल मैच (क्वालीफाई करने पर)।

रेसलिंग - वुमेंस फ्रीस्टाइल 50 किलोग्राम, फाइनल (क्वालीफाई करने पर)।

10:45 PM

एथलेटिक्स - मेंस ट्रिपल जंप क्वालीफिकेशन राउंड (प्रवीण चित्रवेल और अबदुल्ला अबुबकर)।

11:00 PM

वेटलिफ्टिंग - वुमेंस 49 किलोग्राम मेडल मैच (मीराबाई चानू)।

1:13 AM, 8th August

एथलेटिक्स - मेंस 3000मीटर स्टीपलचेज फाइनल (अविनाश साबले)।

आपको बता दें कि पेरिस ओलंपिक का 11वां दिन भारत के लिए काफी अच्छा रहा। नीरज चोपड़ा ने मेंस जैवलिन थ्रो के फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है। उन्होंने अपने पहले ही थ्रो में 90 मीटर के करीब भाला फेंककर फाइनल में जगह बना ली। वहीं विनेश फोगाट ने रेसलिंग में दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी को हराकर सबको चौंका दिया। उन्होंने टोक्यो ओलंपिक की गोल्ड मेडलिस्ट को पहले हराया और उसके बाद फाइनल में भी जगह बना ली।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications