Paris Olympics 2024: दूसरे मैच में भारतीय हॉकी टीम को नहीं मिली जीत, अर्जेंटीना के साथ ड्रॉ पर खत्म हुआ मैच

vishal
Hockey - Olympic Games Paris 2024: Day 3 - Source: Getty
भारतीय टीम ने आखिरी मिनटों में वापसी कर मैच बचाया

India vs Argentina: पेरिस ओलंपिक 2024 का आज तीसरा दिन है। तीसरे दिन आज भारतीय हॉकी टीम एक्शन में थी। टीम इंडिया ने अपना पहला मैच जीतकर पेरिस ओलंपिक में शानदार आगाज किया था। वहीं, आज भारतीय हॉकी टीम का दूसरा मुकाबला अर्जेंटीना के साथ हुआ। टीम इंडिया इस मैच को भी जीतने के इरादे से मैदान पर उतरी थी, लेकिन ऐसा हो न सका। भारत और अर्जेंटीना के बीच ये मुकाबला ड्रॉ पर खत्म हुआ।

Ad

1-1 की बराबरी खत्म हुआ मैच

चौथे क्वार्टर के अंतिम मिनट में भारतीय कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने पेनल्टी कॉर्नर के जरिए भारत को खेल में वापस ला दिया था, जिसमें तीन रीटेक हुए। इससे भारत पूल बी में ज्यादा सुरक्षित स्थिति में पहुंच गया है।

मैच की शुरुआत में टीम इंडिया अर्जेंटीना से पिछड़ गई थी। एक समय मैच में लग रहा था कि टीम इंडिया हार जाएगी लेकिन यहां से शानदार वापसी देखने को मिली। इसके बाद भारतीय टीम ने स्कोर 1-1 की बराबरी पर ला दिया। अब पेरिस ओलंपिक 2024 में टीम इंडिया का अगला मुकाबला 30 जुलाई को आयरलैंड के साथ होगा। ये मैच जीतना टीम इंडिया के लिए बेहद जरूरी होगा।

Ad

तीन क्वार्टर तक टीम इंडिया रही पीछे

इस मैच में अर्जेंटीना ने टीम इंडिया पर शुरुआत से ही दबाव बना रखा था। अर्जेंटीना ने शुरुआत में ही गोल करके बढ़त हासिल कर ली थी। क्वार्टर के आखिरी मिनट में अर्जेंटीना ने अपने अवसर का फायदा उठाया और लुकास मार्टिनेज ने 22वें मिनट में गोलकीपर पीआर श्रीजेश से डिफ्लेक्ट होकर फील्ड गोल किया, जिससे स्कोरलाइन 1-0 हो गई। जिसके बाद टीम इंडिया तीन क्वार्टर तक संघर्ष करती हुई नजर आई। तीसरे क्वार्टर तक भारतीय टीम कोई गोल नहीं कर पाई। इसके बाद चौथे क्वार्टर में कप्तान हरमनप्रीत ने गोल करके टीम को मैच में बराबर पर ला दिया। इस तरह 3 पेनल्टी कॉर्नर के बाद, भारत ने खेल में वापसी की।

दूसरी बार भारत और अर्जेंटीना के बीच मैच रहा ड्रॉ

दूसरे क्वार्टर में अर्जेंटीना के लिए लुकास मार्टिनेज ने फील्ड गोल किया। अंतिम दो मिनट में हरमनप्रीत सिंह ने भारत के लिए अहम गोल किया। हॉकी के इतिहास में यह दूसरी बार था जब भारत और अर्जेंटीना के बीच मैच ड्रॉ रहा, पिछली बार ऐसा 2004 में हुआ था।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications