भारतीय हॉकी टीम के सामने Paris Olympics 2024 में ऑस्ट्रेलिया की अग्निपरीक्षा, जानिए हेड टू हेड रिकॉर्ड

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होगा मुकाबला
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होगा मुकाबला

India vs Australia Head To Head Record : पेरिस ओलंपिक 2024 में भारतीय हॉकी टीम का सामना आज ऑस्ट्रेलिया से होगा। टीम इंडिया को अपने पिछले मैच में हार का सामना करना पड़ा था और इसी वजह से वो चाहेंगे कि इस मुकाबले में जीत के साथ वापसी की जाए। हालांकि ऑस्ट्रेलिया को हराना इतना आसान नहीं होगा। टीम इस वक्त वर्ल्ड रैंकिंग में चौथे पायदान पर है और अटैकिंग हॉकी खेलने के लिए जानी जाती है।

Ad

भारतीय टीम क्वार्टरफाइनल में अपनी जगह पहले ही बना चुकी है। उन्होंने न्यूजीलैंड और आयरलैंड को हराया था और अर्जेंटीना के खिलाफ मुकाबला ड्रॉ रहा था। इसके बाद बेल्जियम के खिलाफ टीम इंडिया को 2-1 से हार का सामना करना पड़ा। अब टीम का आखिरी लीग मैच ऑस्ट्रेलिया से है।

ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत के सामने फेवरिट के तौर पर उतरेगी। उनकी रैंकिंग भी टीम इंडिया से ऊपर है और इसके अलावा वो इस वक्त अपने पूल बी में दूसरे पायदान पर हैं। जबकि भारतीय टीम तीसरे नंबर पर है। दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड आंकड़ों की अगर बात करें तो ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा पूरी तरह से भारी रहा है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अभी तक ओलंपिक में कुल मिलाकर 144 मैच खेले गए हैं। इस दौरान ऑस्ट्रेलिया ने 99 मैचों में जीत हासिल की है, जबकि भारत को मात्र 25 ही मुकाबलों में जीत मिली है। वहीं 21 मैच अभी तक दोनों टीम के बीच ड्रॉ रहे हैं। इन आंकड़ों को देखकर पता चलता है कि ऑस्ट्रेलिया पूरी तरह से भारत पर हावी रही है।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हेड टू हेड आंकड़े

अगर इनके बीच पिछले सात मैचों के आंकड़ों की बात करें तो सातों ही बार ऑस्ट्रेलिया ने ही जीत हासिल की है। इसी वजह से यह मुकाबला भारत के लिए बेहद मुश्किल होने वाला है। ओलंपिक में भी ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी रहा है। आइए जानते हैं पूरा रिकॉर्ड क्या है?

कुल मैच - 144

ऑस्ट्रेलिया जीता - 99

भारत जीता - 25

ड्रॉ - 21

ओलंपिक में कुल मैच - 7

ऑस्ट्रेलिया जीता - 7

भारत जीता - 0

आपको बता दें कि टीम इंडिया चाहेगी कि क्वार्टरफाइनल से पहले ऑस्ट्रेलिया को हराकर आत्मविश्वास हासिल किया जाए।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications