Asian पैरा गेम्स 2023 : तीसरे दिन एथलेटिक्स में भारत का जलवा, जैवलिन से लेकर ट्रैक इवेंट्स में जीते रिकॉर्ड मेडल

भारत की निमिषा सुरेश  ने महिला लॉन्ग जम्प में गोल्ड मेडल जीता।
भारत की निमिषा सुरेश ने महिला लॉन्ग जम्प में गोल्ड मेडल जीता।

चीन के हांगझाओ में आयोजित हो रहे चौथे पैरा एशियन गेम्स (Asian Para Games) में भारतीय खिलाड़ी लगातार पदक जीत रहे हैं। खेलों के तीसरे दिन भारत ने जैवलिन थ्रो की स्पर्धाओं में अपना वर्चस्व बनाते हुए तीन गोल्ड मेडल प्राप्त किए। इसके अलावा तीरंदाजी, टेबल टेनिस की स्पर्धाओं में भी भारत को मेडल हासिल हुए।

Ad

एथलेटिक्स में जलवा

एथलेटिक्स में भारतीय पैरा खिलाड़ियों का जबर्दस्त प्रदर्शन जारी है। पुरुष जैवलिन थ्रो F64 इवेंट के फाइनल में भारत के सुमित ने 73.29 मीटर के थ्रो के साथ गोल्ड मेडल जीता।

Ad

सुमित इसी के साथ नया विश्व रिकॉर्ड, एशियन रिकॉर्ड और गेम्स रिकॉर्ड बनाने में भी कामयाब रहे। इसी स्पर्धा में भारत के पुष्पेंद्र सिंह ने ब्रॉन्ज मेडल जीता जबकि भारत के ही संदीप चौथे स्थान पर रहे। पुरुष जैवलिन थ्रो F37/38 वर्ग में भारत के हाने ने 55.97 मीटर के थ्रो के साथ नया गेम्स रिकॉर्ड बनाया और गोल्ड मेडल जीता। वहीं जैवलिन थ्रो की F46 कैटेगरी में तीनों पदक भारत को मिले। सुंदर सिंह ने गोल्ड, रिंकू ने सिल्वर और अजीत सिंह ने ब्रॉन्ज जीत भारत की पदक तालिका में इजाफा किया।

Ad

पुरुष 1500 मीटर T11 कैटेगरी में भारत के अंकुर धामा ने गोल्ड जीता। पुरुषों की 200 मीटर T35 दौड़ में भारत के धावक नारायण ठाकुर को ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त हुआ। वहीं 200 मीटर T37 स्पर्धा में भारत के श्रेयांश त्रिवेदी ने ब्रॉन्ज मेडल जीतने में सफलता पाई। पुरुषों की 1500 मीटर T13 दौड़ में भारत के शरत शंकरप्पा को सिल्वर मेडल मिला। पुरुष शॉट पुट में भारत के सोमन राणा को सिल्वर जबकि होकातो सेमा को ब्रॉन्ज मिला।

भारत की महिला पैरा एथलीटों ने भी तीसरे दिन काफी अच्छा प्रदर्शन किया। महिलाओं की लॉन्ग जम्प T47 कैटेगरी में भारत की निमिषा सुरेश ने 5.15 मीटर की छलांग के साथ गोल्ड जीता। इसी स्पर्धा में भारत की कीर्ति चौहान चौथे नंबर पर रहीं। डिस्कस थ्रो इवेंट में भारत की पूजा ने सिल्वर मेडल अपने नाम किया। महिलाओं की 1500 मीटर T11 दौड़ में भारत की रक्षिता राजू को गोल्ड और ललिता किलक्का को सिल्वर मेडल प्राप्त हुआ।

टेबल टेनिस में भारत की भवीना पटेल ने महिलाओं की सिंगल्स क्लास 4 स्पर्धा में कांस्य पदक जीतने में कामयाबी हासिल की। वहीं संदीप डांगी पुरुष सिंगल्स क्लास 1 स्पर्धा में कांस्य पदक हासिल करने में कामयाब रहे। महिलाओं की पावरलिफ्टिंग 61 किलोग्राम स्पर्धा में भारत को सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त हुए। तीरंदाजी में भी भारत के खाते में पदक आए।

पुरुष डबल्स कम्पाउंड में भारत के राकेश कुमार और सूरज सिंह की जोड़ी को सिल्वर मेडल मिला। राकेश और सूरज फाइनल में चीन के हाथों 155-150 से हार गए और उन्हें दूसरे स्थान से संतोष करना पड़ा। महिला डबल्स कम्पाउंड स्पर्धा के फाइनल में भी भारत को चीन के हाथों हार मिली और भारत की शीतल देवी-सरिता की जोड़ी ने सिल्वर मेडल प्राप्त किया। पुरुष डबल्स रिकर्व स्पर्धा में भारत को ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त हुआ।

Edited by Prashant
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications