भारतीय हॉकी टीम Paris Olympics 2024 में जीत सकती गोल्ड! 44 साल बाद बना खास संयोग, भारत के 2 सबसे बड़े खतरे टले

भारतीय टीम के पास अच्छा मौका है (Photo Credit - @TheKhelIndia/Getty)
भारतीय टीम के पास अच्छा मौका है (Photo Credit - @TheKhelIndia/Getty)

Australia And Belgium Eliminated Hockey Semi-final: पेरिस ओलंपिक 2024 के हॉकी इवेंट में बड़ा उलटफेर देखने को मिला है। ऑस्ट्रेलिया और बेल्जियम जैसी मजबूत टीम इस बार सेमीफाइनल में जगह नहीं बना पाईं। रविवार को खेले गए क्वार्टरफाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया को नीदरलैंड ने और बेल्जियम को स्पेन ने हरा दिया। इस तरह दोनों ही टीमों का मेडल जीतने का सपना टूट गया।

Ad

क्वार्टरफाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया का सामना नीदरलैंड से हुआ। ऑस्ट्रेलिया हॉकी की काफी मजबूत टीम मानी जाती है, लेकिन पेरिस ओलंपिक में उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। उन्हें बेल्जियम से बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद भारत से भी ऑस्ट्रेलिया को हार झेलनी पड़ी और अब क्वार्टरफाइनल में नीदरलैंड की टीम ने उन्हें 2-0 से हरा दिया। इसके साथ ही नीदरलैंड ने टोक्यो ओलंपिक में मिली हार का बदला ले लिया। ऑस्ट्रेलिया ने नीदरलैंड को टोक्यो ओलंपिक के क्वार्टरफाइनल में हराया था और अब नीदरलैंड ने क्वार्टरफाइनल में ही ऑस्ट्रेलिया को हराकर उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया है।

1980 के बाद पहली बार ऑस्ट्रेलिया और बेल्जियम सेमीफाइनल से बाहर

एक अन्य मैच में स्पेन ने बेल्जियम को मात दी। बेल्जियम ने पिछली बार गोल्ड मेडल जीता था लेकिन इस बार स्पेन ने क्वार्टरफाइनल में ही उनका सफर समाप्त कर दिया। इस तरह ऑस्ट्रेलिया और बेल्जियम दोनों ही सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो गए। 1980 के ओलंपिक के बाद पहली बार हुआ है कि ऑस्ट्रेलिया और बेल्जियम दोनों हॉकी के सेमीफाइनल में जगह नहीं बना पाए हैं। आखिरी बार जब ये दोनों टीमें सेमीफाइनल में नहीं पहुंची थीं, तब भारत ने गोल्ड मेडल जीता था। इस बार भी ऐसा ही हुआ है और टीम इंडिया के पास सुनहरा मौका है।

आपको बता दें कि बेल्जियम ने क्वार्टरफाइनल तक काफी अच्छा खेल दिखाया था लेकिन स्पेन ने उन्हें हराकर सबको चौंका दिया। भारतीय टीम ने भी अपने क्वार्टरफाइनल मैच में ग्रेट ब्रिटेन के खिलाफ जीत हासिल की। यह मुकाबला पेनल्टी शूटआउट तक गया और भारत ने रोमांचक जीत हासिल करके सेमीफाइनल में जगह बनाई। भारतीय टीम ने पिछली बार कांस्य पदक जीता था और इस बार इससे बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी। टीम इंडिया अपने मेडल का कलर जरूर बदलना चाहेगी।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications