मॉडलिंग का मिला था ऑफर, फिर भी खेल में बनाया अपना करियर; कौन है ये स्टार भारतीय खिलाड़ी?

मनिका बत्रा
मनिका बत्रा को मिला था मॉडलिंग का ऑफर (photo credit: instagram/manikabatra.15)

Manika Batra rejects modelng offer become Table Tennis Player: भारतीय टेबल टेनिस को दुनिया में अलग पहचान दिलाने वाली मनिका बत्रा आज युवाओं की प्रेरणा बन चुकी हैं। 15 जून 1995 में देश की राजधानी दिल्ली में पैदा हुई इस धुरंधर खिलाड़ी ने 2018 राष्ट्रमंडल खेलों की स्वर्ण पदक हासिल कर भारत खुशी के पल दिए। सिंगल्स ही नहीं टीम इवेंट में भी वह गोल्ड मेडल हासिल कर चुकी हैं। मनिका बत्रा अपने खेल के साथ- साथ अपनी सुंदरता से भी सुर्खियां बटोरती रहती हैं। यह बात उनके सोशल मीडिया पोस्ट में भी बखूबी नजर आती है। मनिका बत्रा जो भी सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं, वह मिनटों में वायरल हो जाता है। फैंस उनकी पोस्ट पर खूब प्यार लुटाते हैं।

Ad

मनिका बत्रा को 'ब्यूटी विद ब्रेन' खिलाड़ी कहना कहीं से भी गलत नहीं होगा। कई ऐसे मौके आए जब मनिका बत्रा ने अपने खेल से देश को गर्व महसूस कराया और बाहरी देशों के खिलाड़ियों को करारी हार दी। मनिका के खेल के बारे में तो हर कोई जानता है, लेकिन शायद ही आपको पता हो कि सुंदरता की वजह से उन्हें मॉडलिंग का भी ऑफर मिला था। इसी कड़ी में आपको मनिका बत्रा के बारे में दिलचस्प बाते बताते हैं।

मनिका बत्रा को मिला था मॉडलिंग का ऑफर

मनिका बत्रा को बचपन से ही टेबल टेनिस खेलना बहुत पसंद था और वह इस खेल में माहिर भी थीं। दरअसल मनिका बत्रा की बहन टेबिल टेनिस खेला करती थी, उन्हीं को देखकर मनिका बत्रा भी खेलने लगी थीं। युवावस्था में उन्हें कई बार मॉडलिंग के ऑफर मिले, लेकिन उन्होंने टेबल टेनिस के प्रति अपने जुनून के चलते इस ऑफर को ठुकरा दिया। मनिका बत्रा टेबल टेनिस में अपनी पहचान बनाना चाहती थीं।

वहीं मनिका बत्रा की पर्सनल लाइफ की बात करें तो वह अभी भी सिंगल ही हैं। मनिका बत्रा ने अपने पहले प्यार के बारे में बात करते हुए बताया था कि उन्हें बचपन में ही अपने खेल से प्यार हो गया था। खेस ही उनका पहला प्यार है, इसके बाद उन्हें प्यार हुआ ही नहीं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications