Sania Mirza Spending Time With Special One: पूर्व टेनिस स्टार सानिया मिर्जा और पाकिस्तान टीम के क्रिकेटर शोएब मलिक ने इस साल की शुरुआत में ही एक-दूसरे से तलाक लिया था। सानिया मिर्जा से तलाक लेने के बाद शोएब मलिक ने तीसरा निकाह भी कर लिया है। वह अक्सर अपनी नई पत्नी के साथ नजर आते हैं और सोशल मीडिया पर भी साथ में फोटोज शेयर करते रहते हैं। ऐसे में फैंस के मन में सवाल है कि सानिया मिर्जा तलाक के बाद किसके साथ अपनी जिंदगी गुजार रही हैं। इस खबर में हम आपको इसी सवाल का जवाब देंगे।किसके साथ जिंदगी गुजार रही हैं सानिया मिर्जा?सानिया मिर्जा तलाक के बाद से ही अपने बेटे इजहान के साथ रह रही हैं। बता दें, सानिया मिर्जा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह सोशल मीडिया पर अपनी जिंदगी से जुड़ी हर छोटी-बड़ी चीज साझा करती हैं। उन्हें इंस्टाग्राम पर 13 मिलियन से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं। सानिया मिर्जा कभी अपने परिवार के सदस्यों के साथ तो कभी अपने बेटे के साथ दिखाई देती हैं। View this post on Instagram Instagram Postसानिया मिर्जा ने तलाक के बाद एक बार कहा था कि रिटायरमेंट के बाद मुझे अपने बेटे संग वक्त बिताना था। जो अब मैं करती हूं और मुझे ऐसा करना पसंद है। मैं अभी भी काम करती हूं, मेरी हैदराबाद में टेनिस अकादमी है, दुबई में भी कुछ हैं। मैं खुद को व्यस्त रखती हूं लेकिन मैं जानबूझकर खुद को ज्यादा व्यस्त नहीं रखती क्योंकि मैं अपने बेटे के साथ कुछ समय बिताना चाहती हूं। सानिया को कई बार टेनिस टूर्नामेंट व अन्य शो में होस्टिंग करते भी देखा गया है।आलीशान जिंदगी जीती हैं सानिया मिर्जासानिया के पास हैदराबाद में एक महंगा घर है। इसकी कीमत लगभग 13 करोड़ रुपए है। इसके अलावा सानिया मिर्जा के पास दुबई में डबल स्टोरी विला भी है। इसकी कीमत भी करोड़ों में बताई जाती है। वहीं, एक रिपोर्ट के मुताबिक सानिया की नेट वर्थ 216 करोड़ रुपए है। उनकी सालाना कमाई करीब 25 करोड़ रुपए है। सानिया का कई ब्रांड्स के साथ एंडोर्समेंट है। इसके जरिए वे काफी कमाई कर लेती हैं।