चुनावी दंगल में विनेश फोगाट के आगे कविता देवी हुईं चित, दीपक हुड्डा का भी हुआ बुरा हाल

कविता दलाल
कविता दलाल,विनेश फोगाट और दीपक हुुड्डाा की तस्वीर (photo credit: instagram/kavitanxt,,deepak_hooda_kabaddi,,vineshphogat)

Haryana Election Kavita Devi and Deepak Hooda: हरियाणा चुनाव इस बार काफी दिलचस्प रहा है। रेसलर विनेश फोगाट जैसे ही हर‍ियाणा के विधानसभा के चुनावी दंगल में उतरीं तो जुलाना विधानसभा सीट की इसी सीट पर WWE की रेसलर कव‍िता रानी (कव‍िता दलाल) भी आम आदमी की तरफ से विपक्ष में लड़ने को तैयार थीं। इस सीट से व‍िनेश फोगाट जीत गईं और पहली बार व‍िधायक बनकर अब व‍िधानसभा पहुंचेंगी। वहीं कविता दलाल को हार मिली और उनकी जमानत तक जब्त हो गई। वहीं हरियाणा में बीजेपी के उम्मीदवार स्टार खिलाड़ी दीपक हुड्डा को मेहम सीट से करारी शिकस्त मिली है।

Ad

विनेश ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भारतीय जनता पार्टी के योगेश कुमार को 6000 से ज्यादा वोटों से हरा दिया है। वहीं, इस सीट पर विनेश फोगाट के सामने सामने एक और रेसलर थीं। लेक‍िन उनके वोटों की संख्या 1300 के अंदर ही सिमट गई, वहीं दीपक हुड्डा को करीब 8929 वोट मिले हैं। दीपक हुड्डा भी कविता दलाल की तरह ही काफी वोटों के अंतर से हार गए।

रिंग नाम मिला था कविता देवी

बता दें कि कविता दलाल देश की पहली महिला WWE रेसलर हैं। कविता का जन्म हरियाणा के जींद जिले के गांव मालवी में हुआ था। कविता देवी ने इंटरनेशनल इवेंट में भारत का प्रतिनिधित्व किया है। उन्होंने 2016 दक्षिण एशियाई खेलों में 75 किलोग्राम वर्ग में गोल्ड मेडल अपने नाम किया था।

वहीं 2017 में कविता दलाल ने WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था। उन्हें रिंग नेम कविता देवी दिया गया। इसके बाद 2018 की शुरूआत में उन्होंने WWE की परफॉर्मेंस सेंटर में ट्रेनिंग शुरू कर दी थी और 2018 में रेसलमेनिया में नजर आई थीं। महिला बैटल रॉयल में उन्होंने हिस्सा लिया था। सारा लोगन ने इस मुकाबले में कविता को एलिमिनेट किया था। इसके बाद एनएक्सटी लाइव इवेंट में उन्होंने हील के रूप में डेब्यू किया। मई 2021 में डब्ल्यूडब्ल्यूई ने कविता को रिलीज कर दिया था।

Ad

खली ने दी थी कविता दलाल को ट्रेनिंग

कविता दलाल को लेडी खली भी कहा जाता है। द ग्रेट खली भारतीय रेसलिंग इतिहास के सबसे बड़े नाम हैं और डब्ल्यूडब्ल्यूई वर्ल्ड हेवीवेट चैंपियन बनने वाले भारत के पहले रेसलर हैं। खली ने कविता को भी ट्रेनिंग दी है। फरवरी 2016 में कविता दलाल द ग्रेट खली के कॉन्टिनेंटल रेसलिंग एंटरटेनमेंट से जुड़ीं। वहीं से उन्होंने प्रोफेशनल रेसलर के रूप में ट्रेनिंग शुरू की थी।

दीपक हुड्डा कबड्डी का बड़ा नाम

दीपक हुड्डा भारतीय कबड्डी में चर्चित नाम हैं। वह भारतीय टीम के कप्तान भी रह चुके हैं। बता दें कि साल 2016 में भारतीय टीम ने कबड्डी का वर्ल्ड कप जीता था तो उसमें दीपक हुड्डा अहम भूमिका में थे। वहीं साल 2016 और 2019 में साउथ एशियन गेम्स में दीपक गोल्ड मेडल जीतने वाली टीम का हिस्सा भी रह चुके हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications