Khelo India Youth Games 2023 का पूरा शेड्यूल 

Khelo India Youth Games 2023 Logo
Khelo India Youth Games 2023 Logo

हिन्दुस्तान के दिल मध्य प्रदेश में 30 जनवरी से खेलों का महाकुंभ शुरू होने वाला है। एमपी की मेज़बानी में होने वाली खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2023 (Khelo India Youth Games) में प्रदेश की 470 खिलाड़ी 27 विभिन्न खेलों में अपने हुनर का परिचय देंगे। इस वर्ष खेलो इंडिया यूथ गेम्स प्रदेश के आठ विभिन्न शहरों में हो रहा है। इसमें भोपाल में नौ खेल, इंदौर में 6, ग्वालियर में चार, उज्जैन और मंडला में दो-दो, जबलपुर में चार तथा बालाघाट खरगोन में एक-एक खेल का आयोजन किया जायेगा। नई दिल्ली में भी एक खेल का आयोजन किया जा रहा है।

Ad

भोपाल

भोपाल के टी टी नगर स्टेडियम में एथलेटिक्स के लिए 3 से 5 फ़रवरी तक पदकों के लिए मुक़ाबला करेंगे। डीएसवाई डब्ल्यू हॉल में 7-11 फ़रवरी तक कुश्ती के मुक़ाबले होंगे। बॉक्सिंग के मुक़ाबले 5 दिनों तक भोपाल में 31 जनवरी से 4 फ़रवरी तक होंगे। शूटिंग एकेडमी में 1-6 फ़रवरी छः दिनों तक चलने वाले मुक़ाबलों में खिलाड़ी निशाना साधेंगे। वाटर स्पोर्ट्स के दो खेलो के मुक़ाबले भोपाल के बड़े तालाब स्थित वाटर स्पोर्ट्स एकेडमी में खेले जाएँगे। एक से 3 फ़रवरी तक क्याकिंग-कनोइंग के मुक़ाबले और 7-9 फ़रवरी तक रोइंग के मुक़ाबले होंगे। भोपाल के साई इनडोर हॉल में 30 जनवरी से 3 फ़रवरी तक वॉलीबॉल के मैच खेले जाएँगे। जूडो के मुक़ाबले 7 से 10 फ़रवरी तक साई में खेले जाएँगे।

इंदौर

खेलो इंडिया के उद्घाटन समारोह के दूसरे दिन 31 जनवरी को इंदौर में बास्केटबॉल के मुक़ाबले खेले जाएँगे। इसी जगह 6-10 फ़रवरी, 5 दिनों तक वेटलिफ्टिंग के मुक़ाबले होंगे। इंदौर के अभय प्रशाल में 30 जनवरी से टेबल टेनिस के मुक़ाबले शुरू होंगे। इंदौर वासी 5- 9 फ़रवरी तक कबड्डी के शानदार मुक़ाबले अभय प्रशाल में देख सकेंगे। इंदौर के एमरॉल्ड हाइट्स इंटरनेशनल स्कूल में 1 से 10 फरवरी तक युवा फुटबॉलर्स (पुरुष) को शानदार प्रदर्शन करते हुए देख सकेंगे। खेलो इंडिया यूथ गेम्स के टेनिस के मुकाबले 5 दिनों तक इंदौर टेनिस क्लब में खेले जाएंगे।

ग्वालियर

मध्यप्रदेश की मेजबानी में होने वाले खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 में ग्वालियर में 4 अलग-अलग खेल बैंडमिंटन, हॉकी, जिम्नास्टिक और कलरिपावट्टू के मुकाबले होंगे। मध्यप्रदेश बैंडमिंटन अकादमी में 31 जनवरी से 3 फरवरी तक खिलाड़ी मुकाबला करेंगे। ग्वालियर की हॉकी अकादमी में 7 दिन, 4 से 10 फरवरी तक हॉकी के मुकाबले खेले जाएंगे। एलएनआईपीई में जिम्नास्टिक के मुकाबले 1 से 5 फरवरी तक होंगे। ग्वालियर वासी 3 दिन, 8 से 10 फरवरी तक केरल के पारंपरिक खेल कलरिपावट्टू के मुकाबले देख सकेंगे।

उज्जैन

महाकाल की नगरी उज्जैन में 1 से 10 फरवरी तक माधव सेवा न्यास में योग और मलखम्ब के शानदार मुकाबले होंगे।

जबलपुर

खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 में संस्कारधानी जबलपुर में 30 जनवरी से 10 फरवरी तक 4 अलग-अलग खेलों के मुकाबले होंगे। पारंपरिक खेल खो-खो 30 जनवरी से 3 फरवरी तक, तीरंदाजी 31 जनवरी से 3 फरवरी तक और फेंसिंग के 5 दिवसीय मुकाबले, 6 से 10 फरवरी तक रानीताल स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित होंगे। साइक्लिंग (रोड) 8 और 9 फरवरी को खजूरी रोड पर निर्धारित है।

मंडला

2 से 10 फरवरी तक मंडलावासी मणिपुर और पंजाब के मशहूर पारंपरिक खेल थांगता और गटका का मजा ले सकेंगे। डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में 2 से 4 फरवरी तक मुकाबले होंगे। 8 से 10 फरवरी तक इसी कॉम्प्लेक्स में थांगता का आयोजन होगा।

बालाघाट

10 दिनों तक बालाघाट के फुटबॉल ग्राउंड में महिला युवा फुटबॉलर्स का रंग जमेगा।

महेश्वर (खरगोन)

मध्यप्रदेश के प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर महेश्वर में 6 और 7 फरवरी को सहस्त्र धारा में सलालम के मुकाबले खेले जाएंगे।

दिल्ली

नई दिल्ली के आईजी स्टेडियम में 2 से 4 फरवरी तक साइक्लिंग ट्रैक पर खिलाड़ी पदकों के लिए अपने हुनर का प्रदर्शन करेंगे।

Edited by Prashant
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications