गोल्ड मेडल नहीं जीतने पर इस देश में मिलती है कड़ी सजा, टोक्यो ओलंपिक के बाद इस तरह एथलीट्स को उठाने पड़े थे दर्द

पेरिस ओलंपिक 2024
पेरिस ओलंपिक एथलीट्स (photo credit: x.com/ichbinprvn,sat0shikon)

North Korea athletes punishment after failed win medal: पेरिस ओलंपिक 2024 का समापन हो चुका है। कई देशों के एथलीट्स ने इसमें भाग लिया। किसी ने गोल्ड मेडल तो किसी ने सिल्वर मेडल जीता, जबकि कुछ को ब्रॉन्ज मेडल हासिल हुआ। हालांकि, काफी सारे एथलीट्स ऐसे रहे, जिन्हें एक भी मेडल नहीं मिला। नॉर्थ कोरिया के एथलीट्स ने भी कई खेलों में हिस्सा लिया और मेडल भी जीते। लेकिन, कई ऐसे एथलीट भी हैं, जिन्हें बिना मेडल ही वापस लौटना पड़ा।

Ad

आप सोच रहे होंगे कि यहां सिर्फ नॉर्थ कोरिया का ही जिक्र क्यों हो रहा है, जबकि कई अन्य देशों के एथलीट्स भी मेडल नहीं जीत पाए। हम इसकी बात इसलिए कर रहे हैं क्योंकि कोई एथलीट अगर ओलंपिक में मेडल नहीं जीतता है तो वहां का तानाशाह किम जोंग उन्हें सजा देता है। वहीं, जो मेडल जीतता है, उसके साथ अलग प्रकार का व्यवहार किया जाता है। उसे आलीशान घर और कई अन्य चीजें इनाम के रूप में दी जाती हैं। ऐसे में आप सोच रहे होंगे कि मेडल ना जीतने वाले एथलीट्स को क्या सजा दी जाती होगी, चलिए हम आपको बताते हैं।

नॉर्थ कोरिया ने एक भी गोल्ड मेडल नहीं जीता

पेरिस ओलंपिक 2024 में नॉर्थ कोरिया के 16 एथलीट ने हिस्सा लिया था। इन 16 एथलीट ने 6 मेडल जीते हैं, जिसमें 2 रजत और 4 कांस्य पदक शामिल हैं। इस बार नॉर्थ कोरिया ने एक भी गोल्ड मेडल नहीं जीता है।

Ad

क्या सही में मिलती है सजा?

इस बार ओलंपिक में मेडल ना जीतने वालों के साथ क्या होगा है, वो कुछ दिन बाद पता चलेगा। लेकिन इससे पहले जो हुआ था, उससे आप अंदाजा लगा सकते हैं। साल 2012 लंदन ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाले एथलीट जब प्योंगयांग लौटे तो उनका स्वागत किया गया और किम जोंग ने एथलीट्स को नदी किनारे आलीशान अपार्टमेंट दिए। लेकिन, मेडल ना जीतने वालों के साथ काफी अलग व्यवहार किया गया। इवेंट में खराब प्रदर्शन करने पर उन्हें शारीरिक श्रम के लिए भेज दिया गया और कुछ दिन बाद वापस बुलाया गया।

कोयले की खदान में कराया जाता है काम

सूत्रों के मुताबिक रियो ओलंपिक में लक्ष्य पूरा ना होने के बाद खिलाड़ियों के साथ बहुत ही खराब व्यवहार किया गया था। एथलीट्स को खराब क्वालिटी के घर में रहने को कहा गया। वहीं कुछ को कोयले की खदानों में काम करने के लिए भेज दिया गया। हालांकि, बाद में इनको वापस भी बुला लिया जाता है, लेकिन कुछ टाइम के लिए कड़ी सजा दी जाती है। वहीं जो एथलीट मेडल जीतता है, उसे घर, कार आदि गिफ्ट दिए जाते हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications