नेशनल गेम्स : मल्लखंभ में रिकॉर्ड मेडल जीतकर महाराष्ट्र ने पदक तालिका में हरियाणा को पछाड़ा

मल्लखंभ में महिला टीम ईवेंट का गोल्ड जीतने वाला महाराष्ट्र का दल।
मल्लखंभ में महिला टीम इवेंट का गोल्ड जीतने वाला महाराष्ट्र का दल

गुजरात मे हो रहे 36वें राष्ट्रीय खेलों की अंक तालिका में बड़ा उलटफेर कर महाराष्ट्र ने हरियाणा को पीछे कर दूसरा स्थान हासिल कर लिया है। मल्लखंभ के पारंपरिक खेल में रिकॉर्ड तोड़ मेडल जीतते हुए महाराष्ट्र का दल फिलहाल सर्विसेस के बाद दूसरे स्थान पर है।

Ad
मल्लखंभ के खेल को पहली बार नेशनल गेम्स में जगह मिली है
मल्लखंभ के खेल को पहली बार नेशनल गेम्स में जगह मिली है

मल्लखंभ के इवेंट में कुल 10 गोल्ड मेडल दांव पर थे। महाराष्ट्र ने कुल 6 गोल्ड मेडल इस इवेंट में हासिल किए हैं। इसके अलावा 5 सिल्वर और 2 ब्रॉन्ज समेत कुल 13 पदक लेकर महाराष्ट्र की मल्लखंभ टीम ने सभी को पीछे छोड़ दिया। मध्य प्रदेश के खिलाड़ियों ने इस खेल में कुल 3 गोल्ड, 3 सिल्वर और 3 ब्रॉन्ज जीते जबकि आखिरी गोल्ड तमिलनाडु के नाम रहा।

Ad

अंक तालिका में सर्विसेज का दल 56 गोल्ड, 34 सिल्वर और 30 ब्रॉन्ज सहित कुल 120 पदक जीत चुका है और सर्वाधिक गोल्ड मेडल जीत टॉप पर है। महाराष्ट्र ने हरियाणा को पछाड़ा और उसके पास अब 35 गोल्ड मेडल हैं, जबकि 38 सिल्वर और 60 ब्रॉन्ज मेडल लेकर टीम ने 133 पदक हासिल कर लिये हैं। तीसरे स्थान पर 33 गोल्ड के साथ हरियाणा का दल है। 12 अक्टूबर को नेशनल गेम्स का समापन होना है। ऐसे में फिलहाल सर्विसेज एक बार फिर पदक तालिका टॉप करेगा। वहीं दूसरे और तीसरे स्थान के लिए अंत तक महाराष्ट्र और हरियाणा में लड़ाई देखने को मिलेगी।

लगातार जीते मेडल

मंगलवार को महिला एकल में रोप का गोल्ड महाराष्ट्र की रुपाली गंगवाने ने जीता, दूसरे स्थान पर मध्य प्रदेश की सिद्धी गुप्ता रहीं, तीसरे स्थान पर गोवा की युतिका सातरकर रहीं। महिला एकल पोल का गोल्ड मध्य प्रदेश की सिद्दी गुप्ता ने जीता, जबकि दूसरे और तीसरे स्थान पर महाराष्ट्र की खिलाड़ी रहीं। पुरुषों के हैंगिग इवेंट में महाराष्ट्र के प्रणव कोरी ने गोल्ड मेडल हासिल किया, वहीं पुरुषों की पोल स्पर्धा का गोल्ड महाराष्ट्र के शुभांकर खवाले को मिला।

महाराष्ट्र पहले ही महिला टीम चैंपियनशिप में मध्य प्रदेश (सिल्वर) और छत्तीसगढ़ को पछाड़ते हुए गोल्ड जीत चुकी है। महाराष्ट्र की रुपाली गंगवाने ने महिला एकल पोल एंड रोप का स्वर्ण पदक जीता, इस स्पर्धा का सिल्वर भी महाराष्ट्र की जान्हवी जाधव के नाम रहा। वहीं पुरुषों के पोल, रोप, हैंगिंग स्पर्धा में भी महाराष्ट्र का दबदबा रहा था जहां अक्षय तारल ने गोल्ड और शुभांकर खवाले ने सिल्वर जीत महाराष्ट्र की स्थिति मजबूत की।

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications