मनिका बत्रा की खूबसूरत तस्वीरें देख फैंस हुए कंफ्यूज, कहा- वे मॉडल हैं या टेबल टेनिस प्लेयर?

मनिका बत्रा
मनिका बत्रा की तस्वीर (photo credit: instagram/manikabatra.15)

Manika Batra Beautiful Instagram Post: भारतीय टेबिल टेनिस दुनिया की सनसनी मनिका बत्रा अपने खेल के साथ- साथ अपनी सुंदरता के लिए भी चर्चा में रहती हैं। मनिका बत्रा जितना अपने तेज तर्रार टेबिल टेनिस स्मैश के लिए जानी जाती हैं, उतना ही वह अपनी खूबसूरती को लेकर भी सुर्खियां बटोरती हैं। हाल ही में पेरिस ओलंपिक के दौरान मनिका बत्रा ने अपने खेल से इतिहास रचा था। वहीं इन दिनों वह अपनी फिटनेस वर्कआउट, वीडियोज, फोटोज के लिए फैंस के बीच छाई रहती हैं। उनके लुक्स को देख कोई यह नहीं कह सकता है कि वह किसी मॉडल या एक्ट्रेस से कम हैं।

Ad

मनिका बत्रा ने शेयर की तस्वीरें

मनिका बत्रा ने शनिवार शाम अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर तीन बेहद ही खूबसूरत तस्वीरें शेयर की, इन तस्वीरों में मनिका का लुक किसी अदकारा से कम नहीं था और उन्होंने सफेद कलर की स्लीवलेस शर्ट और काले कलर की मिनी स्कर्ट पहन रखी थी। मनिका की तस्वीर दिल्ली के खान मार्केट स्थित एक फेमस रेस्टोरेंट की है।

उन्होंने फ्लोरल बैकग्राउंंड के आगे अपनी तस्वीर को क्लिक करवाया और अंग्रेजी में कैप्शन लिखा( When life gives you flowers, sit pretty and smile) जिसका हिन्दी में आशय है कि जब जिंदगी आपको फूलों से महका रही हो तो आपको सुंदरता पर ध्यान देते हुए मुस्कराना चाहिए। मनिका की इन तस्वीरों पर कुछ ही घंटो में हजारों लाइक्स और कमेंट आ गए।

Ad

फैंस क्यों हुए कन्फ्यूज?

मनिका बत्रा की इस पोस्ट पर सभी फैंस ने जमकर प्यार लुटाया। हर कोई उनकी सुंदरता को देखकर उनका कायल होता दिखा। हाल ही में मनिका का जब एक और पोस्ट सामने आया था तो फैंस ने उन्हें नेशनल क्रश तक की उपाधि दे डाली थी। वहीं इस हालिया पोस्ट पर एक फैन ने उन्हें मॉडल तक कह डाला। उनके पोस्ट में एक नहीं कई ऐसे कमेंट्स हैं जिसमें यूजर ने लिखा कि वह मॉडल हैं या टेबिल टेनिस प्लेयर, मैं तो कंफ्यूज हूं। एक यूजर ने शाहरुख खान की फेमस मूवी ओम शांति ओम वाली मूवी के पोज का GIF शेयर किया तो कई लोगों ने उनको सेलिब्रिटी क्रश और नेशनल क्रश जैसी उपाधियां फिर से दे डाली। कुछ लोगोंं ने उनकी स्माइल की भी तारीफ की और उनकी क्यूटनेस पर भी दिल हार बैठे।

Quick Links

Edited by Priyam Sinha
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications