Manika Batra Love life: भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा देश की खूबसूरत और होनहार खिलाड़ियों में से एक हैं। मनिका बत्रा अपने खेल के साथ-साथ अपनी सुंदरता की वजह से भी सुर्खियों में रहती हैं। यह बात उनके सोशल मीडिया पोस्ट में भी बखूबी नजर आती है। मनिका बत्रा जो भी सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं, वह मिनटों में वायरल हो जाता है। फैंस उनकी पोस्ट पर खूब प्यार लुटाते हैं। मनिका बत्रा को 'ब्यूटी विद ब्रेन' खिलाड़ी कहना कहीं से भी गलत नहीं होगा। कई ऐसे मौके आए जब मनिका बत्रा ने अपने खेल से देश को गर्व महसूस कराया और बाहरी देशों के खिलाड़ियों को करारी हार दी।मनिका बत्रा के खेल के बारे में तो हर कोई जानता है, लेकिन उनकी लव लाइफ के बारे में शायद ही आपको पता हो। हर कोई उनकी लव लाइफ के बारे में जानने के लिए उत्सुक रहता है, लेकिन उनका कोई अफेयर सुनने में भी नहीं आया, जिससे यह पता चले कि वह किसे डेट कर रही हैं।आपको बता दें कि मनिका बत्रा को बचपन में सच्चा प्यार हो गया था। उन्होंने अपनी शादी के बारे में खुद बताया है कि वह कब और किससे शादी करने वाली हैं। पढ़िए मनिका बत्रा की लव लाइफ के बारे में।बचपन में ही मनिका बत्रा को हो गया था सच्चा प्यारखूबसूरत खिलाड़ी मनिका बत्रा जब चार साल की थीं, तभी उन्हें प्यार हो गया था। इस बारे में खुद मनिका बत्रा ने बताया। रविवार सुबह, मनिका बत्रा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें वह अपनी लव लाइफ के बारे में बता रही हैं। मनिका बत्रा ने वीडियो में बताया, "मेरा पहला प्यार, जब मैं चार साल की थी, तब मुझे प्यार हो गया था। लोग पूछते हैं कि शादी कब करोगी। मुझे प्यार भी हो गया और कमिटमेंट भी कर दी मैंने, लेकिन अपने गेम से। View this post on Instagram Instagram Postमनिका बत्रा आगे कहती हैं कि ये दिल तो धड़कता है केवल टेबल टेनिस के लिए और छोले-भटूरे के लिए भी। अभी तक कोई ऐसा मिला ही नहीं जो मेरी ये कमिटमेंट समझ सके। जब मिल जाएगा, तो मैं हो जाऊंगी रैडी प्यार के लिए भी और शादी के लिए भी। अभी तक कोई मिला ही नहीं। तब तक मैं सिंगल खेलकर ही खुश हूं।"मनिका बत्रा अपने खेल से प्यार कर चुकी हैं, वह टेबल टेनिस को अपना प्यार मानती हैं और इसके लिए खूब मेहनत करती हैं।