अपनी बायोपिक में किसी एक्ट्रेस को नहीं देखना चाहती हैं मनिका बत्रा, खास नाम का किया खुलासा

 मनिका बत्रा
मनिका बत्रा की तस्वीर (photo credit: instagram/manikabatra.15)

Manika Batra Reacts On Her Boipic: भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा अपने खेल के साथ अपनी सुंदरता से भी सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोरती रहती हैं। इस स्टार खिलाड़ी ने पेरिस ओलंपिक के दौरान टेबल टेनिस के महिला सिंगल्स में इतिहास रचा था। वह ओलंपिक इतिहास में टेबल टेनिस में क्वार्टर फाइनल के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली भारतीय महिला बनी थीं। मनिका बत्रा सोशल मीडिया पर कम ही एक्टिव रहती हैं, लेकिन वह खास मौकों पर सोशल मीडिया पर पोस्ट जरुर करती हैं। फैंस भी मनिका बत्रा की पोस्ट का बेसब्री से इंतजार करते हैं, जैसे ही कोई पोस्ट करती हैं वह मिनटों में वायरल हो जाती है।

Ad

वह जितनी अपने खेल में माहिर हैं उतनी ही वह खूबसूरती में भी आगे हैं। सोशल मीडिया पर जितना उनके खेल के बारें में चर्चा की जाती है उतनी ही मनिका बत्रा की खूबसूरती के चर्चे सोशल मीडिया पर होते रहते हैं। खूबसूरती के मामले में वह बॉलीवुड एक्ट्रेस को कड़ी टक्कर देती हैं। मनिका भारत की सबसे खूबसूरत एथलीट्स में से एक हैं। मनिका बत्रा को सोशल मीडिया पर नेशनल क्रश भी कहा जाता है। वहीं मनिका बत्रा हाल ही में एक इंटरव्यू में पहुंची थी, जहां उन्होंने अपनी बायोपिक में किसी बॉलीवुड एक्ट्रेस को नहीं बल्कि खास खिलाड़ी को देखने को इच्छा जताई है आपको बताते हैं कौन है वह।

मनिका बत्रा ने अपनी बायोपिक के बारे में कही यह बात

मनिका बत्रा हाल ही में द लल्लनटॉप के इंटरव्यू में पहुंची थी, जहां उनसे कई सवाल जवाब किए गए। मनिका बत्रा ने अपने खेल से लेकर अपने परिवार और पर्सनल लाइफ के बारे में कई बड़े खुलासे किए। इस दौरान मनिका बत्रा से खास सवाल किया गया कि अगर उनकी लाइफ पर बायोपिक बनती है तो वह किस बॉलीवुड एक्ट्रेस को अपनी बायोपिक में देखना पंसद करेंगी।

इस सवाल का जवाब मनिका बत्रा ने कुछ देर सोच कर दिया कि अपनी बायोपिक में अपना रोल मैं खुद प्ले करना चाहूंगी, मुझे एक्टिंग करना पंसद है लेकिन मैं एक्टिंग कर नही पाती हूं। यह सुन वहां मौजूद सभी लोग हंसने लगते हैं। मनिका बत्रा अपनी सादगी से फैंस के दिलों में राज करती हैं। मनिका बत्रा की फैन फॉलोइंग काफी जबरदस्त है जो अन्य खिलाड़ियों से कई ज्यादा है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications