'मैं तो बेरोजगार कोच हूं..',जसपाल राणा का छलका दर्द, मनु भाकर के साथ हुए विवाद को लेकर दी बड़ी प्रतिक्रिया

मनु भाकर के कोच ने दिया बड़ा बयान (Photo Credit - @JohnyBravo183)
मनु भाकर के कोच ने दिया बड़ा बयान (Photo Credit - @JohnyBravo183)

Manu Bhaker Coach Statement : पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत की युवा निशानेबाज मनु भाकर ने दो मेडल अपने नाम कर लिए हैं। इसके लिए उनकी काफी ज्यादा तारीफ की जा रही है। हालांकि मनु भाकर को ओलंपिक का मेडल दिलाने में उनके कोच जसपाल राणा का भी योगदान काफी अहम रहा है। जसपाल राणा ने मनु भाकर के साथ काफी काम किया और इसी वजह से वो दो मेडल जीतने में कामयाब रहीं और तीसरा भी जीत सकती हैं। जसपाल राणा भारत की इस जीत के बाद भावुक हो गए और टोक्यो ओलंपिक को याद किया।

Ad

दरअसल टोक्यो ओलंपिक के दौरान मनु भाकर की पिस्टल खराब हो गई थी और वो मेडल नहीं जीत पाई थीं। इसका आरोप मनु भाकर ने कोच जसपाल राणा पर लगाया था, जिसके बाद जसपाल राणा और मनु भाकर का विवाद भी हो गया था। हालांकि इसके बाद मनु लगातार मुकाबले हारने लगीं और ओलंपिक की तैयारी के लिए उन्होंने एक बार फिर जसपाल राणा से कोचिंग लेने का फैसला किया जो पूरी तरह से सही साबित हुआ।

Ad

मनु भाकर के कोच जसपाल राणा हुए इमोशनल

इस वक्त मनु भाकर का नाम हर एक भारतीय की जुबान पर है लेकिन जसपाल राणा के योगदान को नजरंदाज नहीं किया जा सकता है। जसपाल राणा को मनु भाकर के साथ विवाद के बाद काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था। RevSportz के साथ एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा,

टोक्यो ओलंपिक में जो कुछ भी हुआ उसके बाद मुझे काफी आर्थिक परेशानी से जूझना पड़ा। मुझे 3 साल से नेशनल राइफल एसोसिएशन ऑफ इंडिया से वेतन नहीं मिला। हालांकि टोक्यो के बाद जो लोग मेरे साथ बुरा बर्ताव कर रहे थे और जो मुझे गालियां तक दे रहे थे, वही लोग आज मेरा इंटरव्यू चाहते हैं। इसमें कोई दिक्कत नहीं है। मैंने सबको इंटरव्यू दिया है लेकिन क्या ये लोग मेरे आर्थिक नुकसान की भरपाई कर पाएंगे। मनु भाकर चाहती थी कि मैं उसकी मदद करूं और मैंने उसे सिर्फ शूटिंग के गुर सिखाए। ब्रॉन्ज मेडल उसकी मेहनत का परिणाम है। मैं मनु भाकर की उपलब्धि से उससे ज्यादा खुश हूं, क्योंकि उसने मेरा सिर झुकने नहीं दिया। मनु स्टार है, मैं बेरोजगार कोच हूं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications