Manu Bhaker update on her return to shooting range: पेरिस ओलंपिक 2024 में दो ब्रॉन्ज मेडल जीतकर इतिहास रचने वाली मनु भाकर देश का बड़ा चेहरा बन गई हैं। हर कोई उनसे मिलना और उनसे सीखना चाहता है। वहीं पेरिस ओलंपिक के बाद से मनु अक्सर किसी ना किसी इवेंट में शामिल हो रही हैं। वह अपने हर इवेंट में देश के युवाओं और शूटिंग के शौकीन लोगों को अपने एक्सपीरियंस से संदेश देती हैं।मनु भाकर सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं, वह सोशल मीडिया पर अक्सर कुछ ना कुछ शेयर जरूर करती हैं। मनु भाकर इन दिनों अपने खेल से दूर अपने ब्रेक को पूरी तरह से एंजॉय कर रही हैं, ऐसे में उनके फैंस उन्हें दोबारा खेलते हुए देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और इसी से मिलते- जुलते कमेंट्स फैंस मनु की पोस्ट पर कर देते हैं। इसी कड़ी में मनु ने सोशल मीडिया इंंस्टाग्राम पर पोस्ट कर अपने खेल के बारे में बताया साथ ही फैंस को खुशखबरी दी कि वह जल्द ही अपने खेल के साथ नजर आने वाली हैं।मनु ने पोस्ट के जरिए आलोचकों को दिया जवाबमनु भाकर ने शुक्रवार को अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर की। जिसमें उन्होंने गन चलाते हुए पोज में अपनी तस्वीर शेयर। इसके साथ ही अपनी शूटिंग के बारे में जानकारी देते हुए कैप्शन में लिखा कि "उन सभी के लिए जो मुझसे पूछ रहे हैं कि मेडल जीतने के बाद मेरे जीवन में क्या बदलाव आया है तो मैं बता दूं कि मेडल जीतने के बाद में मेरे जीवन में कुछ भी बदलाव नहीं आया है। मैं वही मनु भाकर हूं और अपने ब्रेक का आनंद ले रही हूं। मैं नवंबर में शूटिंग रेंज में लौटूंगी और फिर से प्रशिक्षण शुरू करूंगी। आपके प्यार और ध्यान के लिए धन्यवाद।" View this post on Instagram Instagram Postफैंस उनके पोस्ट को खूब पसंद कर रहे हैं और उनके खेल से संबधित कमेंट्स कमेंट बॉक्स में कर रहे हैं। मनु जब भी कोई पोस्ट शेयर करती हैं तो उनके फैंस को जैसे मौका मिल जाता है उनसे अपने मन की बात पूछने का। कोई उनके करियर के बारे में पूछता है तो कोई उनके निजी जीवन के बारे में।