Manu Bhaker New instagram video: भारतीय खिलाड़ी मनु भाकर ने ओलंपिक 2024 में शानदार प्रदर्शन करके देश भर में अपनी खास पहचान बना ली है। पेरिस ओलंपिक के बाद से मनु भाकर की लोकप्रियता में तो इजाफा हुआ ही साथ ही उनकी नेटवर्थ में भी इजाफा हुआ। उन्होंने पेरिस ओलंपिक में दो ब्रॉन्ज मेडल जीते थे, जिनमें से एक मेडल उन्होंने सिंगल विमेन्स 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में जीता था। वहीं, दूसरा मेडल मिक्स्ड 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में जीता था। शानदार प्रदर्शन के चलते मनु भाकर को ध्यानचंद खेल रत्न अवॉर्ड से भी नवाजा जा चुका है।मनु भाकर सोशल मीडिया की मशहूर हस्तियों में से एक हैं, वे सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं, उनके इंस्टाग्राम पर करीब 1.6 मिलियन फॉलोअर्स हैं। इसी कड़ी में मनु भाकर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह आधी रात में अनोखा काम करती हुईं नजर आ रही हैं। दिखाते हैं आपका मनु भाकर का नया वीडियो।मनु भाकर ने आधी रात में किया अनोखा कामबुधवार शाम, मनु भाकर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वह घर वालों से छिप कर अनोखा काम करती हुईं नजर आ रही हैं। दरअसल मनु भाकर को आधी रात में खाने की क्रेविंग होती है, जिसके चलते मनु भाकर अपनी दोस्त के साथ मिलकर स्नैक्स बनाती हैं। जिसकी बाद मनु भाकर की दोस्त उनकी मौज लेते हुए कहती हैं कि हम लोग हेल्दी स्नैक्स (फ्रूट्स) खा रहे हैं। फैंस मनु भाकर के इस वीडियो पर खूब मजेदार कमेंट कर रहे हैं। View this post on Instagram Instagram Postफैंस ने भी मनु भाकर की इस पोस्ट पर मजेदार कमेंट किए, एक फैन ने मनु भाकर की पोस्ट पर कमेंट कर लिखा कि आप ब्लॉग बनाने का ट्राई करों, वहीं एक अन्य फैन ने कमेंट कर लिखा कि इतने धीरे आवाज में बात करना मतलब चोरी- चोरी छुपकर किया जा रहा है।फैंस कमेंट (photo credit: instagram/bhakermanu)फिटनेस फ्रीक हैं मनु भाकरमनु भाकर अपनी फिटनेस का काफी ध्यान रखती हैं, एक्सरसाइज और हेल्दी खाना उनके डेली रुटीन में शामिल है। हाल ही में मनु भाकर ने एक न्यूज चैनल से बातचीत करते हुए फिटनेस के बारे में कहा कि फिट हैं तो हिट हैं। मैं फिटनेस से बड़ा कुछ नहीं मानती हूं। स्वस्थ खाना और एक स्वस्थ जीवन बहुत जरुर है। हमारे पूर्वज खेतों में काम किया करते थे, वो मानसिक और शारीरिक रूप से बहुत मजबूत हुआ करते थे। मैं मानती हूं कि मानसिक और शारीरिक रूप से फिट रहना बहुत जरूरी है।