मनु भाकर क्या फिल्मों में भी करेंगी काम? ओलंपिक मेडलिस्ट ने दिया बड़ा जवाब; बायोपिक पर कही यह बात

मनु भाकर
मनु भाकर की तस्वीरें (photo credit: x.com/mufaddal_vohra,realmanubhaker)

Manu Bhaker On Bollywood Debut And Biopic: पेरिस ओलंपिक 2024 में दो मेडल जीतने वाली मनु भाकर पेरिस से लौटने के बाद लगातार चर्चा में है, हो भी क्यों ना एक ओलंपिक में दो मेडल जीतने वाली मनु भाकर पहली भारतीय हैं। इसी के साथ जब से मनु पेरिस से लौटकर आई हैं। वह किसी न किसी इवेंट शो में शिरकत करती हुई नजर आ रही हैं।

Ad

मनु ने अपने खेल से कुछ समय के लिए ब्रेक लिया हुआ है। वह अपनी छुट्टियों को अपने ढंग से एंजॉय कर रही हैं। हाल ही में मनु न्यूज 18 इंडिया द्वारा आयोजित चौपाल इवेंट में शामिल हुई। मनु के साथ कई और खिलाड़ी भी शो का हिस्सा बने।

फिल्म में काम करने के सवाल पर मनु भाकर का जवाब

शो के दौरान मनु से कई सवाल किए गए जिनके उन्होंने बहुत ही सयंमता और समझदारी से जवाब भी दिए। इसी दौरान मनु से पूछा गया कि क्या आप फिल्मों में काम करेंगी, फिल्मों का ऑफर आया या नहीं? मनु ने इस सवाल का जवाब देते हुए कहा कि मुझे नहीं पता, मैं अपने काम से काम रखती हूं। फिल्मों की तरह हम भी तो शूटिंग ही तो करते हैं, बस हमारी शूटिंग अलग है। मनु ने बताया कि वह गाने खूब सुनती हैं। क्योंकि शूटिंग रेंज में हमेशा म्यूजिक रहता है। फाइनल में बहुत लाउड म्यूजिक रहता है, तो मैं काफी एन्जॉय करती हूं।

Ad

इसके बाद मनु से उनकी बायोपिक के बारें में पूछा गया तो मनु ने कहा कि जब मेरी फिल्म की बारी आएगी तब कई लोग आ चुके होंगे। इंडस्ट्री में बहुत सारे और अच्छे कलाकार हैं। जब तक मेरी बायोपिक का नंबर आएगा, तब तक तो और भी खिलाड़ी आ जाएंगे।

हाल ही में केबीसी के मंच पर पहुंचीं थीं मनु भाकर

वहींं शो के दौरान मनु ने बताया कि वह अमिताभ बच्चन से इंस्पायर होती हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें बिग भी से बहुत ही प्रेरणा मिलती है। मनु हाल ही में बिग बी के शो कौन बनेगा करोड़पति में भी पहुंंची थीं। जहां मनु और उनके साथी अमन सेहरावत ने खूब रंग जमाया था और दर्शकों ने भी इस शो को काफी एंजॉय किया था।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications