Paris Olympic 2024 Manu Bhaker medals will be replaced by new one : पेरिस ओलंपिक 2024 में भारतीय खिलाड़ी मनु भाकर ने शानदार प्रदर्शन कर हर किसी का दिल जीत लिया। युवा खिलाड़ी ने पेरिस ओलंपिक 2024 में एक नहीं दो मेडल जीते थे, अपने शानदार प्रदर्शन से मनु भाकर ने इतिहास के पन्नों में भी अपना नाम दर्ज करा लिया। लेकिन मीडिया रिपोर्टस के अनुसार मनु भाकर के दोनों मेडल वापस लिए जाएंगे। आप सोच रहे होंगे कि पहले पूरी दुनिया के सामने मनु भाकर को मेडल दिए गए अब वापस लिए जा रहे हैं आखिर मामला क्या है। दरअसल मामला यह है कि पेरिस ओलंपिक 2024 में मनु भाकर ने जो ब्रॉन्ज मेडल जीते थे, उन मेडल्स का रंग उतर गया है और पेरिस ओलंपिक में मेडल जीतने के कुछ दिन बाद ही इन मेडल्स का हाल बुरा हो गया था। जिसके चलते अब उन्हें नए मेडल दिए जाएंगे।मनु भाकर समेत कई खिलाड़ियोंं ने की खराब मेडल की शिकायतसिर्फ मनु भाकर ही नहीं बल्कि दुनियाभर के कई खिलाड़ी ने मेडल खराब होने की शिकायत की है। कई खिलाड़ियों ने पेरिस ओलंपिक के मेडल्स की खराब क्वालिटी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट की थीं। खिलाड़ियों की इन शिकायतों को संज्ञान में लेते हुए इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी ने कहा है कि खराब हुए ओलंपिक मेडल्स को एक बार फिर से मोनाई डे पेरिस सही करेगी और उन्हें बिल्कुल नया कर खिलाड़ियों को लौटाया जाएगा। View this post on Instagram Instagram Postसभी खिलाड़ियों को खराब मेडल के बदले मिलेंगे नए मेडलआपको बता दें कि पेरिस ओलंपिक 2024 के शुरु होने पर पेरिस ओलंपिक आयोजन समिति ने मोनाई डे पेरिस कंपनी को मेडल बनाने का कॉन्ट्रैक्ट दिया था। यह कंपनी फ्रांस के लिए सिक्के भी बनाती है। रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी आने वाले हफ्ते में एथलीटों के सभी खराब पदकों को बदल देगी। इस कंपनी ने ओलंपिक खेलों के लिए 5,084 गोल्ड, सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल बनाए थे। हालांकि कंपनी ने इस मामले में अपनी राय व्यक्त नहीं की है। खबरों के अनुसार एथलीट के फीके मेडल के बदले उन्हें जल्द ही नए मेडल सौंपे जाएंगे। इस मुद्दे पर फैंस कड़ी नाराजगी व्यक्त कर रहे हैं।