Fan Comment On Manu Bhaker Pics: मनु भाकर के नाम से शायद ही कोई अनजान हो। भारत में क्रिकेट को ज्यादा पसंद किया जाता है, लेकिन अन्य खेल की होने के बावजूद फैंस मनु को बेहद पसंद करते हैं। उन्होंने अपनी प्रतिभा और मेहनत से देश भर में एक खास पहचान बनाई है। मनु भाकर को विशेष लोकप्रियता पेरिस ओलंपिक 2024 से मिली, जिसके बाद उनकी सोशल मीडिया फैन फॉलोइंग भी जबरदस्त हो गई है। पेरिस ओलंपिक के बाद मनु भाकर की नेटवर्थ में भी इजाफा हुआ है। आपको बता दें कि मनु ने पेरिस ओलंपिक 2024 में एक नहीं, बल्कि दो ब्रॉन्ज मेडल जीते थे, जिसकी हर किसी ने तारीफ की थी। वह ओलंपिक 2024 में भारत से दो मेडल जीतने वाली अकेली एथलीट थीं।मनु भाकर की खूबसूरती के लाखों-करोड़ों लोग दीवाने हैं। मनु सुंदरता और फिटनेस के मामले में भी किसी से कम नहीं हैं। वह अपनी फिटनेस का खास ध्यान रखती हैं। इसी कड़ी में, मनु भाकर ने अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसे देख एक फैन ने उन्हें सपोर्ट करने के बारे में खास बात कही है।मनु भाकर के पोस्ट पर फैन ने क्या कहा?मनु भाकर ने शनिवार सुबह अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें उन्होंने अपने खुशनुमा पल की तमाम तस्वीरें साझा की हैं। मनु भाकर सभी तस्वीरों में बला की खूबसूरत लग रही हैं। यह कहना गलत नहीं होगा कि अपनी सुंदरता से मनु बॉलीवुड किड्स को कड़ी टक्कर देती हैं। मनु भाकर ने अपने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, "अब इतनी तस्वीरें ली हैं तो शेयर भी कर देती हूं आपके साथ" (आगे हार्ट इमोजी शेयर की है)। फैंस उनकी इस पोस्ट पर खूब प्यार लुटा रहे हैं। कोई मनु की सुंदरता की तारीफ कर रहा है, तो कोई उनकी वापसी का इंतजार कर रहा है। View this post on Instagram Instagram Postइसी बीच, पोस्ट पर एक खास कमेंट देखने को मिला, जिसमें एक फैन ने मनु भाकर की पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा, "मैम को एथलीट समझकर सपोर्ट करना शुरू किया था, अब मैम सेलिब्रिटी बनकर इंस्पायर कर रही हैं।"मनु भाकर की पोस्ट पर फैन ने किया कमेंट (photo credit: instagram/bhakermanu)