Paris Olympics में मेडल जीतने के बाद मनु भाकर का अहम फैसला, दिया बड़ा बयान

vishal
Double Olympic Bronze Medal Winning Shooter Manu Bhaker Arrives Home To Grand Reception - Source: Getty
Double Olympic Bronze Medal Winning Shooter Manu Bhaker Arrives Home To Grand Reception - Source: Getty

Manu Bhaker Will Take Short Break: पेरिस ओलंपिक में शूटिंग प्रतिस्पर्धा में भारत की स्टार मनु भाकर ने 2 ब्रॉन्ज मेडल जीतकर इतिहास रच दिया था। मनु एक ही ओलंपिक में 2 मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी भी बनीं। हालांकि मनु तीसरा मेडल जीतने से चूक गई थीं। पेरिस ओलंपिक में तीसरे मेडल के करीब जाकर मनु को हार का सामना करना पड़ा था।

Ad

आज देश की इस बेटी पर हर भारतीय को गर्व है। टोक्यो ओलंपिक में मनु को उतनी सफलता हासिल नहीं हो पाई थी। लेकिन पेरिस ओलंपिक के बाद अब हर किसी की जुबां पर मनु का नाम है। हाल ही में मनु भाकर चेन्नई के स्कूल में पहुंची थीं। जहां पर उन्होंने स्कूल के बच्चों से अपने करियर के उतार-चढ़ाव के बारे में अपनी मेहनत के बारे में बातचीत की।

8 साल से नहीं लिया कोई ब्रेक

मनु भाकर के शूटिंग करियर में 8 साल से ज्यादा हो गए हैं। इस दौरान उन्होंने बहुत सारी लीग में हिस्सा लिया, दुनिया के अलग-अलग देशों की यात्रा की है। वहीं अब 8 साल से ब्रेक नहीं लेने को लेकर मनु भाकर ने कहा है,

मैं ब्रेक लूंगी क्योंकि साढ़े आठ साल से मैंने ब्रेक नहीं लिया। मैं तीन महीने का ब्रेक लूंगी और फिर से शूटिंग पर वापस लौटूंगी।
Ad

काला चश्मा गाने पर डांस करती दिखीं मनु

चेन्नई के इस स्कूल में पहुंची ओलंपिक मेडलिस्ट मनु भाकर को बच्चों के साथ काला चश्मा गाने पर डांस करते हुए भी देखा गया है। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल भी हो रहा है। फैंस मनु के इस डांस वाले वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं।

'मुझे अंग्रेजी नहीं आती थी'

मनु भाकर को शुरुआत में उतनी अंग्रेजी नहीं आती थी, जिससे उनको दूसरे देशों में लोगों से बातचीत करने में भी दिक्कत होती थी। इसको लेकर मनु ने बताया कि,

मुझे उतनी अंग्रेजी नहीं आती थी, लोगों से कैसे बात करते हैं वो भी नहीं पता था। लेकिन मैंने खुद पर काम किया, खुद को बहुत कुछ सिखाया और आज में काफी आगे आ गई हूं। हमें खुद पर गर्व होना चाहिए। मुझे अलग-अलग लोगों से अलग-अलग चीजें सीखने को मिली है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications