Neeraj Chopra And Manu Bhaker Net Worth: भारत के स्टार एथलीट नीरज चोपड़ा पेरिस ओलंपिक के बाद पहली बार लुसाने डायमंड लीग में खेलने उतरे। उन्होंने यहां अपना सीजन बेस्ट थ्रो फेंका और दूसरे स्थान पर रहे। लुसाने डायमंड लीग 2024 में नीरज चोपड़ा ने अपने छठे और आखिरी प्रयास में 89.49 मीटर के साथ अपना सीजन बेस्ट थ्रो फेंका। पेरिस ओलंपिक में उनके नाम सिल्वर मेडल रहा था। ये भारत का इस ओलंपिक में इकलौता सिल्वर मेडल था। वहीं, शूटिंग क्वीन मनु भाकर ने देश को दो ब्रॉन्ज मेडल जिताए। पेरिस ओलंपिक के बाद से ही ये दोनों नाम भारत में काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं। ऐसे में आइए जातने हैं, इनमें से ज्यादा अमीर कौन हैं।मनु भाकर-नीरज चोपड़ा में कौन है ज्यादा अमीर?पेरिस ओलंपिक में भारत के लिए मेडल जीतने वाले नीरज चोपड़ा और मनु भाकर का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें दोनों आमने-सामने खड़े होकर बात कर रहे थे। इसके बाद से ही इन दोनों खिलाड़ियों का नाम एक दूसरे के साथ जोड़ा जाने लगा। हालांकि अभी तक ये सिर्फ अफवाह ही है। वहीं, कमाई की बात की जाए तो नीरज चोपड़ा मनु भाकर से काफी आगे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, नीरज चोपड़ा की नेटवर्थ लगभग 37 करोड़ रुपए है। वहीं, मनु भाकर की कुल संपत्ति करीब 12 करोड़ रुपए के आस-पास है।हालांकि, इन दोनों ही स्टार्स की कमाई में अब काफी इजाफा हुआ है। ग्‍लोबल फाइनेंस एडवाइजर फर्म क्रॉल के मुताबिक, पेरिस ओलंपिक के बाद नीरज चोपड़ा का ब्रांड वैल्यूएशन 30-40 प्रतिशत बढ़कर 40 मिलियन डॉलर या लगभग 330 करोड़ रुपये हो जाएगा, जो भारत में किसी नॉन-क्रिकेट एथलीट के लिए सबसे ज्यादा है। दूसरी ओर मनु भाकर की एंडोर्समेंट फीस 25 लाख सालाना प्रति डील से बढ़कर 1.5 करोड़ रुपए हो चुकी है। हाल ही में मनु भाकर को थम्सअप ने एक साल के एंडोर्समेंट डील के लिए 1.5 करोड़ रुपए में साइन किया गया है। दूसरी ओर नीरज की एंडोर्समेंट फीस 3 करोड़ रुपए से बढ़कर 44.5 करोड़ सालाना प्रति डील हो चुकी है। View this post on Instagram Instagram Postमनु भाकर का ऐतिहासिक प्रदर्शनपेरिस ओलंपिक में भारत की सबसे सफल खिलाड़ी शूटर मनु भाकर ही रही थीं। मनु भाकर ने 10 मीटर एयर पिस्टल में ब्रॉन्ज जीता था। फिर मनु भाकर ने मिक्स्ड टीम इवेंट में भी ब्रॉन्ज अपने नाम किया था। लेकिन वह 25 मीटर एयर पिस्टल का मेडल बेहद करीब से चूक गईं थीं। बता दें, इससे पहले किसी भी भारतीय ने एक ओलंपिक में दो मेडल नहीं जीते थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस ऐतिहासिक प्रदर्शन के बाद लगभग 40 ब्रांड मनु भाकर के संपर्क में हैं, यह सभी इनके साथ काम करना चाहते हैं।