फैन हो तो ऐसा... नीरज चोपड़ा से मिलने के लिए 22 हजार किलोमीटर चलाई साइकिल, 2 साल की मेहनत के बाद पहुंचा पेरिस 

Sneha
Neeraj Chopra fan Covering 22000 km
नीरज के इस फैन ने जीता सभी का दिल (Photo Credit - Instagram/ecowheelers/)

Neeraj Chopra fan covering 22000 km: पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत के लिए गोल्ड मेडल की सबसे बड़ी उम्मीद नीरज चोपड़ा हैं। नीरज ने पिछली बार 2020 ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीता था और पूरी दुनिया में अपनी एक नई पहचान बना ली थी। तब से ही उनके फैंस की संख्या भी बढ़ गई है। इन सब के बीच उनका सबसे बड़ा फैन सामने आया है। एक भारतीय फैन उन्हें चीयर करने पेरिस पहुंच चुका है, जो साइकिल चलाकर भारत से फ्रांस पहुंचा है। हैरान करने वाली बात ये है कि वह पिछले दो साल से इस सफर पर निकला हुआ था।

Ad

नीरज के इस फैन ने जीता सभी का दिल

नीरज के इस फैन का नाम फायिस असरफ अली है। उसने 15 अगस्त 2022 को अपनी साइकिल यात्रा की शुरुआत केरल के कालीकट से पेरिस के लिए की थी और इस दौरान उसने लगभग 22 हजार किलोमीटर का सफर तय किया और 30 देशों की यात्रा कर पेरिस पहुंच गया। उनका उद्देश्य भारत से लंदन तक साइकिल चलाकर शांति और एकता फैलाना था। 1 अगस्त 2023 की दोपहर बुडापेस्ट में जब उसे पता चला कि नीरज चोपड़ा भी वहीं ठहरे हुए हैं, तो उसके अंदर अपने आदर्श से मिलने की इच्छा जागी।

Ad

नीरज के कहने पर पहुंचे पेरिस

अली ने फिर तुरंत ही अपने एक जानकार और केरल के एक जानेमाने कोच को फोन घुमा दिया और वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए गए नीरज चोपड़ा से मिलने की इच्छा जाहिर कर दी। इस दौरान नीरज ने उनसे कहा कि जब आप लंदन जा रहे हैं तो ओलंपिक के लिए पेरिस क्यों नहीं आ रहे हैं? नीरज की इस सलाह पर अली ने अपनी योजना बदली और पेरिस ओलंपिक जाने की तैयारी की। उसने वीजा प्राप्त किया और फिर ब्रिटेन से पेरिस गया।

पेशे से इंजीनियर अली ने पीटीआई को बताया कि वह अपने साथ हमेशा 50 किलो का वजन लेकर चलते हैं, जिसमें उनकी साइकिल से लेकर चार जोड़ी कपड़े, सोने के लिए एक टेंट और स्लिपिंग बैग आदि शामिल हैं। अली के मुताबिक, बॉर्डर पार करने के लिए साइकिल चालक को सिर्फ वीजा की जरूरत होती है, इसके अलावा उन्हें किसी दूसरे डॉक्यूमेंट की जरूरत नहीं पड़ती। इसके अलावा उन्होंने ये भी बताया कि होटलों में रहने के बजाय, उन्होंने रास्ते में मिलने वाले स्पोंसर्स की मदद ली। अली की इस यात्रा को यूके में क्रिकेट स्टार्स क्रिस गेल, हरभजन सिंह और सुरेश रैना ने भी सराहा था।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications