कार्तिक आर्यन या रणबीर कपूर नहीं, अपनी बायोपिक में इस एक्टर को देखना चाहते हैं नीरज चोपड़ा 

नीरज चोपड़ा
नीरज चोपड़ा और रणदीप हुड्डा की तस्वीर (photo credit: instagram/neeraj____chopra,,randeephooda)

Neeraj Chopra wants Randeep Hooda in his biopic : अब तक कई स्पोर्टस पर्सन के जीवन पर बायोपिक बन चुकी है। चाहे वह क्रिकेटर हों या फिर किस अन्य खेल से संबधित खिलाड़ी। अभी हाल ही में बायोपिक की बात करें तो कुछ समय पहले 'चंदू चैंपियन' फिल्म आई थी, जो कि पैरा ओलंपिक पदक विजेता मुरलीकांत पेडकर के जीवन इतिहास पर आधारित थी।

Ad

वहीं इन दिनों दो बार ओलंपिक विजेता रह चुके नीरज चोपड़ा की बायोपिक सुर्खियों में है। फैंस भी नीरज चोपड़ा की बायोपिक का इंंतजार कर रहे हैं। अब नीरज ने भी बायोपिक को लेकर अपनी पसंद बताई है। वह अपनी बायोपिक में कार्तिक आर्यन या फिर रणबीर कपूर को नहीं बल्कि इस खास अभिनेता को देखना चाहते हैं। तो चलिए बताते हैं कि कौन है वो।

नीरज चोपड़ा ने बताई अपनी पसंद

नीरज चोपड़ा जब भी कोई इंटरव्यू देते हैं तो अक्सर उनसे एक सवाल बार-बार किया जाता है कि वह अपनी बायोपिक में किस बॉलीवुड अभिनेता को देखना पसंद करेंगे। क्या वह खुद भी फिल्में करना चाहेंगे, इस तरह के सवाल उनसे कई बार किए जा चुके हैं। एक हालिया इंटरव्यू में नीरज चोपड़ा से फिर वही सवाल किया गया, हालांकि नीरज ने फिल्मों में काम करने की कोई इच्छा जाहिर नहीं की है। लेकिन बायोपिक को लेकर बात की और बताया कि वो किसे अपना किरदार निभाते देखना चाहते हैं और कौन उनकी भूमिका को अच्छी तरह निभा पाएगा।

रणदीप हूडा को अपनी बायोपिक में देखना चाहते हैं नीरज चोपड़ा

हिंदुस्तान टाइम्स के साथ एक विशेष साक्षात्कार में ओलंपिक पदक विजेता नीरज चोपड़ा ने अपनी बायोपिक के बारे में खुलकर बात की और उन्होंने अपनी बायोपिक में अभिनय के लिए बॉलीवुड के स्टार अभिनेता रणदीप हूडा को चुना। अपनी बायोपिक के बारे में बात करते हुए नीरज ने कहा कि मुझे नहीं पता कि तब कौन इस भूमिका के लिए उपयुक्त होगा, लेकिन अभी के लिए मैं केवल रणदीप हूडा के बारे में सोच सकता हूं। वह एक बेहतरीन अभिनेता हैं और वह हरियाणा से हैं। जो भी रोल प्ले करेगा, वो वहां की भाषा ही बोलेगा, वह जरूरी है। तभी इस रोल में फिट बैठ पाएगा।

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications