अगर सब ठीक रहा तो आज से करीब 15 सालों के बाद भारत में पहली बार ग्रीष्मकालीन ओलंपिक खेलों की मेजबानी होते हुए हम सभी देख पाएंगे। देश के खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने एक मीडिया हाउस को दिए हुए इंटरव्यू में कहा है कि 2036 के ओलंपिक खेलों की मेजबानी के लिए देश दावेदारी करने को तैयार है।Office of Mr. Anurag Thakur@Anurag_OfficeMedia UPDATES (28.12.2022) : India Ready To Bid For 2036 Olympics .5512Media UPDATES (28.12.2022) : India Ready To Bid For 2036 Olympics . https://t.co/cUPDJzM82Eअंग्रेजी अखबार द टाइम्स ञफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में अनुराग ठाकुर ने अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति यानी IOC के 2023 में मुंबई में होने वाले सेशन की चर्चा करते हुए कहा है कि IOC के सम्मुख भारत की ओर से इस संबंध में रोडमैप प्रस्तुत किया जाएगा। संभावना है कि अहमदाबाद को बतौर मेजबान दावेदार बनाया जाएगा।यह इन खेलों की मेजबानी करने का सबसे सही समय होगा। अगर आज भारत हर क्षेत्र में अच्छा कर रहा है तो खेलों में क्यों नहीं। गुजरात ने पहले भी कई मौकों पर बड़े-बड़े खेल आयोजन करने के लिए अपनी इच्छा जताई है। उनके पास (गुजरात) ऐसे आयोजन के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर भी है जिसमें होस्टल, होटल और खेल मैदान शामिल हैं।भारत में अगले साल सितंबर के महीने में IOC का सेशन आयोजित होगा। यह 140वां सेशन होगा और पूरे 40 सालों के बाद देश में इसका आयोजन होगा। इससे पहले साल 1983 में नई दिल्ली में IOC का सेशन हुआ था। भारत ने आज तक कभी भी ग्रीष्मकालीन ओलंंपिक खेलों का आयोजन नहीं किया है। 2010 में भारत ने कॉमनवेल्थ गेम्स का आयोजन किया था और अब भारत खेलों के महाकुंभ की मेजबानी करने को तैयार है।All India Radio News@airnewsalertsYouth Affairs and Sports Minister @ianuragthakur says India will bid for hosting #OlympicGames in 2036. The government will present roadmap before the full members of International Olympic Committee during IOC session in Mumbai in September 2023.9813Youth Affairs and Sports Minister @ianuragthakur says India will bid for hosting #OlympicGames in 2036. The government will present roadmap before the full members of International Olympic Committee during IOC session in Mumbai in September 2023.साल 2024 के ओलंपिक खेल पेरिस में आयोजित हो रहे हैं जबकि 2028 में अमेरिका के लॉस एंजिलिस होंगे जबकि 2032 में ऑस्ट्रेलिया के ब्रिसबेन में ओलंपिक खेलों की मेजबानी होगी। ऐसे में संभावना है कि 2036 के खेलों के लिए किसी एशियाई देश को चुना जाए। माना जा रहा है कि भारत को मिस्त्र, दक्षिण कोरिया, चीन, इंडोनिशिया, रूस, तुर्की, इटली, इजराइल, डेनमार्क जैसे देशों से दावेदारी के दौरान चुनौती मिल सकती है। फिलहाल 2036 के खेलों की मजेबानी की दावेदारी के लिए तारीख और प्रक्रिया निश्चित की जानी है।