भारत को Paris Paralympics में मिला दूसरा गोल्ड मेडल, बैडमिंटन में इस खिलाड़ी ने किया कमाल

नितेश कुमार ने बैडमिंटन में जीता गोल्ड (Photo Credit - @CricCrazyJohns)
नितेश कुमार ने बैडमिंटन में जीता गोल्ड (Photo Credit - @CricCrazyJohns)

Nitesh Kumar Wins Gold Medal In Badminton : पेरिस पैरालंपिक में भारत के एथलीट लगातार मेडल जीत रहे हैं। सोमवार का दिन भारत के लिए काफी अच्छा साबित हुआ है। नितेश कुमार ने बैडमिंटन में भारत को एक और मेडल दिला दिया है। उन्होंने मेंस सिंगल्स SL-3 बैडमिंटन स्पर्था में गोल्ड मेडल अपने नाम किया। इस तरह भारत को अभी तक कुल मिलाकर 9 मेडल पेरिस पैरालंपिक 2024 में मिल चुके हैं। नितेश कुमार ने काफी जबरदस्त प्रदर्शन किया और स्वर्ण पदक जीता। इस पैरालंपिक में भारत को यह दूसरा गोल्ड मेडल मिला है। इससे पहले अवनि लेखरा ने शूटिंग में पहला गोल्ड मेडल दिलाया था।

Ad

नितेश कुमार ने रोमांचक फाइनल में ग्रेट ब्रिटेन के खिलाड़ी को हराया

नितेश कुमार का सामना मेंस सिंगल्स के फाइनल मुकाबले में ग्रेट ब्रिटेन के डेनियल बेथेल से हुआ था। काफी जबरदस्त मैच दोनों ही प्लेयर्स के बीच देखने को मिला। नितेश कुमार ने पहला सेट जीत लिया था लेकिन इसके बाद डेनियल ने बेहतरीन वापसी की और दूसरा सेट अपने नाम कर लिया। इसके बाद तीसरे सेट में जोरदार टक्कर हुई नितेश ने शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल अपने नाम किया। नितेश कुमार ने 21-14, 18-21 और 23-21 से जीत हासिल की। इस तरह भारत को पेरिस पैरालंपिक में दूसरा गोल्ड मेडल मिला।

Ad

योगेश कथूनिया ने डिस्कस थ्रो में जीता रजत पदक

इससे पहले योगेश कथूनिया ने डिस्कस थ्रो में भारत को रजत पदक दिलाया था। उन्होंने अपने पहले ही प्रयास में सिल्वर मेडल पक्का कर लिया। उन्होंने अपनी पहली कोशिश में 44.22 मीटर थ्रो किया और यह उन्हें रजत पदक दिलाने के लिए काफी था। योगेश ने टोक्यो पैरालंपिक के दौरान भी सिल्वर मेडल जीता था और इस बार भी सिल्वर मेडल अपने नाम किया है। इस तरह उन्होंने लगातार दो सिल्वर अपने नाम कर लिए हैं।

पेरिस पैरालंपिक में भारत का प्रदर्शन अभी तक अच्छा रहा है। कुल मिलाकर 9 मेडल मिल चुके हैं। इनमें से चार मेडल शूटिंग से और चार ही मेडल एथलेटिक्स से आए हैं, जबकि एक मेडल बैडमिंटन में नितेश कुमार ने दिलाया है। बैडमिंटन से भारत को वुमेंस सिंगल्स में भी दो मेडल मिल सकते हैं। प्रीति पंवार ने एथलेटिक्स में दो मेडल भारत को दिलाए हैं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications