'प्यार मोहब्बत का नाम सिर्फ शाहरूख खान...,'मनु भाकर ने KBC के सेट पर अमिताभ बच्चन को दिया जवाब

मनु भाकर
मनु भाकर और शाहरूख खान की तस्वीर (photo credit: x.com/JohnWick_fb, instagram/iamsrk)

Manu bhaker KBC Show: डबल ओलंपिक मेडिलिस्ट मनु भाकर और उनके साथी अमन सहरावत कौन बनेगा करोड़पति के सीजन-16 के लेटेस्ट एपिसोड में पहुंचे। इस शो को बॉलीवुड के सुपरस्टार अमिताभ बच्चन होस्ट करते हैं। मनु और अमन सहरावत के शो में पहुंचते ही पूरा हॉल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। अमिताभ बच्चन ने दोनों का जोरदार स्वागत किया।

Ad

जहां शो में हॉटसीट पर बैठी मनु भाकर से अमिताभ बच्चन ने तरह- तरह के सवाल किए। मनु भाकर के जीवन और खेल से जुड़े किस्सों के बारे में दर्शकों को पता चला। साथ ही शो में मेडल जीतने वाले अमन सहरावत ने भी हिस्सा लिया। वहीं इस शो में अमिताभ ने मनु भाकर से एक दिलचस्प प्रश्न पूछा जिस पर मनु भाकर ने तुरंत बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरूख खान का नाम लिया। इस पर अमिताभ बच्चन ने मुस्कराते हुए मनु भाकर की मौज ले ली।

"प्यार- मोहब्बत का नाम शाहरूख खान"

शो में हॉटसीट पर बैठी मनु भाकर से अमिताभ बच्चन ने तरह- तरह के सवाल किए। मनु ने भी उन सभी के मजेदार जवाब दिए। उसी दौरान फिल्म दिल तो पागल है का गाना बजाया गया। अमिताभ बच्चन ने मनु से सवाल किया कि यह किसका गाना है तो उस सवाल के जवाब में मनु ने शाहरुख खान का नाम लिया। मनु ने जवाब देते ही कहा कि प्यार-मोहब्बत की बात है तो शाहरुख खान ही जवाब होना चाहिए।

इसके बाद अमन और मनु दोनों ने शाहरुख के ऑप्शन को लॉक किया। इस पर मनु ने कहा कि वो प्यार-मोहब्बत की बातें है तो शाहरुख खान ही होंगे। इस पर अमिताभ ने मनु की मौज लेते हुए कहा कि ऐसा है देवी जी फिल्मों में हमने भी बहुत प्यार-मोहब्बत किया हुआ है। इस मनु कहती हैं कि सर आपका नाम ऑप्शन में नहीं था। इस पर दोनों लोग हंसने लगते हैं।

Ad

समय नहीं मिलता इसलिए फिल्में नहीं देख पाती हूं- मनु भाकर

अमिताभ बच्चन ने कहा कि ये गाना शाहरुख की फिल्म दिल तो पागल है का ही गाना है आपका जवाब सही है। मनु ने कहा, मुझे समय नहीं मिल पाता है इसलिए मैं ज्यादा फिल्में नहीं देख पाती हूं। इसपर अमिताभ ने कहा, "हमें बड़ा दुख हो रहा है आप फिल्में नहीं देख पाती हैं, लेकिन आपने अनुमान सही लगाया है।'

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications