पाकिस्तानी खिलाड़ी से पदक छीनकर लगाया गया बैन, वजह कर देगी शर्मसार

पाकिस्तानी पहलवान पर लगाया गया बैन (Photo Credit - @@faizanlakhani)
पाकिस्तानी पहलवान पर लगाया गया बैन (Photo Credit - @@faizanlakhani)

Pakistani Wrestler Ali Asad Banned : क्रिकेट हो या दूसरा कोई खेल पाकिस्तानी खिलाड़ी हमेशा गलत चीजों को लेकर ही सुर्खियों में रहते हैं। क्रिकेट में पाकिस्तान के कई खिलाड़ी फिक्सिंग में लिप्त पाए गए थे और इसी वजह से इनके ऊपर बैन लगा दिया गया था। कुछ क्रिकेटरों के ऊपर तो आजीवन प्रतिबंध लगा था। अब पाकिस्तान स्पोर्ट्स में एक और खिलाड़ी पर बैन लगाया गया है, जिसका नाम अली असद है। उन्होंने बर्मिंघम में हुए कॉमनवेल्थ गेम्स के दौरन पहलवानी में कांस्य पदक जीता था लेकिन अब इस पदक को वापस ले लिया गया है।

Ad

पाकिस्तानी पहलवान अली असद पर लगा बैन

दरअसल अली असद को डोप टेस्ट के दौरान फेल पाया गया था। अंतर्राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी ने जब उनका टेस्ट किया तो यह पाया कि उन्होंने परफॉर्मेंस बूस्ट करने के लिए दवाईयों का सेवन किया था। इसके बाद इस मामले की सुनवाई होनी थी लेकिन असद ने इसमें हिस्सा ही नहीं लिया और ना ही उन्होंने अपने ऊपर लगे आरोपों को लेकर कोई जवाब दिया। इसके बाद ना केवल उनसे उनका मेडल छीन लिया गया, बल्कि चार साल के लिए बैन भी कर दिया गया है।

Ad

पाकिस्तान के कई सारे एथलीट इससे पहले डोपिंग की वजह से बैन किए जा चुके हैं। तल्हा तालिब जिन्होंने टोक्यो ओलंपिक 2020 के दौरान काफी सुर्खियां बटोरी थीं। वो टोक्यो ओलंपिक के दौरान वेटलिफ्टिंग में पांचवें पायदान पर रहे थे और उस वक्त पाकिस्तान में काफी मशहूर हुए थे। हालांकि बाद में उन्हें डोपिंग में लिप्त पाया गया था और उनके ऊपर भी बैन लगा दिया गया था।

विनेश फोगाट से पेरिस ओलंपिक के दौरान छीन लिया गया था मेडल

आपको बता दें कि पेरिस ओलंपिक 2024 के दौरान भारत की महिला पहलवान विनेश फोगाट से उनका मेडल छीन लिया गया था। विनेश फोगाट 50 किलोग्राम फ्रीस्टाइल रेसलिंग के फाइनल में पहुंच गई थीं लेकिन 100 ग्राम वजन ज्यादा होने की वजह से उन्हें अयोग्य करार देकर उनसे मेडल ही छीन लिया गया था। इसी तरह का एक और मामला पेरिस पैरालंपिक में देखने को मिला। इस बार ऑस्ट्रेलिया के धावक से उनका कांस्य पदक छीन लिया गया। उन्होंने फिनिश लाइन क्रॉस करने से पहले ही गाइड से बंधी रस्सी अलग कर दी थी और इसी वजह से नियमों के हिसाब से उन्हें अयोग्य करार दिया गया।

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications