Paris Olympics Day 5: पेरिस ओलंपिक 2024 का आज पांचवां दिन है। पांचवां दिन भारतीय खिलाड़ियों के लिए भी अभी तक काफी शानदार रहा है। खासकर बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु, लक्ष्य सेन और अब दीपिका और लवलीना ने भी अपने-अपने मैचों में जीत हासिल की है। महिला तीरंदाजी स्पर्धा में दीपिका कुमारी ने प्री क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह बना ली है।ऐसा रहा दीपिका का मैचपेरिस ओलंपिक 2024 के राउंड ऑफ 32 में भारत की दीपिका कुमारी का मुकाबला नीदरलैंड की क्विंटी रोफिन से हुआ। पहले सेट से ही दीपिक ने शानदार खेल दिखाया। दीपिका ने पहला सेट में क्विंटी रोफिन को 29-28 से हराया था।दूसरा सेटदूसरे सेट में नीदरलैंड की खिलाड़ी ने शानदार वापसी करते हुए जीत हासिल की। दूसरे सेट में दीपिका को 27-28 से हार का सामना करना पड़ा था।तीसरा सेटतीसरे सेट में फिर से दीपिका का शानदार खेल देखने को मिला। इस सेट को दीपिका ने 25-17 से अपने नाम कर लिया था। नीदरलैंड की खिलाड़ी तीसरे सेट में अपना पहला ही तीर चूक गईं थी। दीपिका ने क्विंटी रोफिन को 6-2 से हराया। इसके साथ ही अब दीपिका कुमारी प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंच गईं हैं।लवलीना ने क्वार्टर फाइनल में बनाई जगहभारतीय महिला मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन के लिए पेरिस ओलंपिक का पांचवां दिन शानदार रहा है। लवलीना ने महिलाओं की 75 किग्रा मुक्केबाजी के क्वार्टर फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है। इस मुकाबले में लवलीना का सामना सुन्नीवा हॉफस्टैड से हुआ। टोक्यो ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता लवलीना से भारतीय फैंस को पेरिस ओलंपिक में भी पदक की उम्मीद है। अब क्वार्टर फाइनल में लवलीना का मुकाबला 4 अगस्त को चीन की ली कियान से होने वाला है।प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंचे लक्ष्य सेनभारत के स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन ने भी पेरिस ओलंपिक के पांचवें दिन अपने मैच को जीतकर प्री क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई है। लक्ष्य सेन ने वर्ल्ड नंबर-4 इडोनेशिया के जोनाथन क्रिस्टी को हराया। लक्ष्य ने पहले गेम में 21-18 और दूसरे गेम में 21-12 से जीत दर्ज की थी। लक्ष्य सेन ने मैच के पहले सेट को 51 और दूसरे को महज 23 मिनट में जीत लिया था।पीवी सिंधु भी प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंची पांचवें दिन पीवी सिंधु का मुकाबला एस्टोनिया का क्रिस्टिन कुबा के साथ हुआ। सिंधु ने मैच में शानदार खेल दिखाते हुए इसको 21-5, 21-10 से अपने नाम करके प्री क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की की। अब सिंधु का अगला मुकाबला चीन की बिंग जियाओ के साथ होगा।