Paris Olympics में जीता गोल्ड मेडल और फिर गर्लफ्रेंड को किया प्रपोज, भरे मैदान के बीच ऐसे दिया सप्राइज, और फिर...

Sneha
Paris Olympics 2024
ओलंपिक में प्यार के कुछ मीठे पल (Photo Credit - X/XH_Lee23)

Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक में कपल का एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिस पर हर कोई प्यार लुटा रहा है। दरअसल, खेलों के 7वें दिन चीन की एक खिलाड़ी ने गोल्ड मेडल जीतकर अपना सपना पूरा किया तो दूसरी ओर इस खिलाड़ी को अपना जीवनसाथी भी मिल गया। दरअसल, ये खिलाड़ी चीन की बैडमिंटन स्टार हुआंग याकियोंग हैं। हुआंग याकियोंग ने हाल ही में बैडमिंटन मिश्रित युगल में अपने साथी झेंग सिवेई के साथ मिलकर अपने देश के लिए गोल्ड मेडल जीता। इसे बाद हुआंग याकियोंग के बॉयफ्रेंड ने इस खुशी के मौके पर प्रपोज कर दिया।

Ad

ओलंपिक में प्यार के कुछ मीठे पल

ओलंपिक में जहां खेलों में कंप्टीशन की भावना और एक दूसरे को हराने का जोश नजर आ रहा है, वहीं इस बार ओलंपिक में कुछ मीठे पल भी देखने को मिल रहे हैं। खेलों की शुरुआत में अर्जेंटीना के एक खिलाड़ी ने अपनी साथी खिलाड़ी को सबके सामने प्रपोज कर ओलंपिक खेलों की शुरुआत को मधुर बना दिया था। अब खेलों के बीच चीन की खिलाड़ी के साथ भी ऐसा ही हुआ है। हुआंग याकियोंग ने जैसे ही मिश्रित युगल में बाजी मारी और अपना गोल्ड मेडल लिया उसी के बाद उनके बॉयफ्रेंड लियू युचेन ने प्रपोज किया, जिसके देखकर हर कोई हैरान रह गया। बॉयफ्रेंड लियू युचेन ने घुटने पर बैठकर प्यार का इजहार किया और हुआंग याकियोंग को रिंग पहनाई।

Ad

इस खास पल के दौरान हुआंग याकियोंग की आखों में खुशी के आंसू थे और वह काफी इमोशनल नजर आईं। पेरिस ओलंपिक में हुए इस प्रपोजल का वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और फैंस इसे काफी पसंद कर रहे हैं। बता दें, इससे पहले खेले गए ओलंपिक खेलों में भी ऐसे कई खास पल देखने को मिल चुके हैं।

अर्जेंटीना के इस खिलाड़ी ने भी किया था कुछ ऐसा

खेलों की शुरुआत में ओलंपिक गेम्स ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर अर्जेंटीना के दो खिलाड़ियों की लव स्टोरी से जुड़ा एक पोस्ट शेयर किया था। जिसमें अर्जेंटीना के मेन्स हैंडबॉल टीम के फेमस प्लेयर पाबलो सिमोनेट और अर्जेंटीना महिला हॉकी टीम की फेमस खिलाड़ी मारिया कैंपॉय बाकी खिलाड़ियों के साथ मौजूद थीं। अर्जेंटीना के पूरे दल की फोटो साथ में खिंच रही थी। तभी अचानक पाबलो ग्रुप में से बाहर आए और सबके सामने जाकर खड़े हो गए। उनके हाथ में अंगूठी थी। फिर वो घुटनों पर बैठ गए और मारिया को प्रपोज किया। इस दौरान ये कपल काफी खुश नजर आ रहा था। इसके बाद दोनों ने एक दूसरे को गले लगाया और अंगूठी पहनाई थी।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications