Paris Olympics 2024 : भारत के ओलंपिक इतिहास में पहली बार होगा ऐसा, खिलाड़ियों के साथ मेडिकल टीम भी जाएगी पेरिस 

पेरिस ओलंपिक के लिए भारतीय दल (Photo Credit - @narendramodi)
पेरिस ओलंपिक के लिए भारतीय दल (Photo Credit - @narendramodi)

Medical Team To Travel With Indian Contingent in Olympics : पेरिस ओलंपिक 2024 के लिए भारतीय दल पूरी तरह से तैयार है। इस बार भी देशवासियों को सभी एथलीट्स से काफी ज्यादा उम्मीदें होंगी। पेरिस ओलंपिक में 100 से ज्यादा भारतीय खिलाड़ी मेडल के लिए जद्दोजहद करेंगे। ओलंपिक जैसे बड़े इवेंट में फिटनेस की अहमियत काफी ज्यादा होती है। इसी वजह से खेल मंत्रालय और स्पोर्ट्स अथारिटी ऑफ इंडिया ने एक बड़ा फैसला लिया है। भारत के ओलंपिक इतिहास में पहली बार मेडिकल टीम भी खिलाड़ियों के साथ पेरिस जाएगी। कुल मिलाकर 13 सदस्यों की मेडिकल भारतीय एथलीट्स के साथ पेरिस ओलंपिक जाएगी।

Ad

जाने-माने स्पोर्ट्स इंजरी एक्सपर्ट डॉक्टर दिनशॉ पारदीवाला की अगुवाई में यह 13 सदस्यीय टीम पेरिस ओलंपिक का दौरा करेगी। यह मेडिकल टीम पूरे ओलंपिक के दौरान खिलाड़ियों की फिटनेस, उनका स्वास्थ्य और उनकी इंजरी को मैनेज करेगी। इसके अलावा स्लीप थैरेपिस्ट, न्यूट्रिशनिस्ट और साइकोलॉजिस्ट भी मेडिकल टीम का हिस्सा होंगे। ओलंपिक विलेज में खिलाड़ियों के लिए रिकवरी और रिहैबिलिटेशन रूम उपलब्ध रहेगा। डॉक्टर पारदीवाला और उनकी टीम लगभग 120 सदस्यों के भारतीय दल को मैनेज करेगी। खिलाड़ियों के मसाज, स्लीप और उनकी रिकवरी का पूरा ख्याल रखा जाएगा।

Ad

सभी खिलाड़ी पेरिस ओलंपिक के लिए पूरी तरह फिट हैं - डॉक्टर पारदीवाला

डॉक्टर पारदीवाला ने इसको लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। स्पोर्टस्टार की खबर के मुताबिक उन्होंने कहा,

जबसे ओलंपिक के लिए स्पोर्ट्स साइंस टीम का ऐलान हुआ है, पहली चीज हमने यह की है कि हम अपने एथलीट्स के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानने की कोशिश कर रहे हैं। ये तीन पहलुओं स्पोर्ट्स मेडिसिन, स्पोर्ट्स न्यूट्रिशियन और मेंटल कंडीशनिंग के हिसाब से काफी अहम है। आप आखिरी मिनट में जाकर इसकी तैयारी नहीं कर सकते हैं। न्यूट्रिशनिस्ट, मेंटल कंडीशनिंग कोच और साइकोथैरेपिस्ट और स्पोर्ट्स मेडेसिन स्पेशलिस्ट सब अलग-अलग कैंप लगाकर काम कर रहे हैं। हम ऐसा इसलिए कर रहे हैं ताकि एथलीट्स के बारे में हमें पूरी तरह से पता चल सके कि उसकी वर्तमान स्थिति कैसी है।

डॉक्टर पारदीवाला ने एक और बड़ी जानकारी दी है। उन्होंने कहा है कि ओलंपिक के दौरान सभी खिलाड़ियों के लिए स्लीप पैड्स उपलब्ध रहेंगे, ताकि उन्हें रेस्ट करने या रिकवरी के लिए कोई दिक्कत ना हो। पारदीवाला ने यह भी बताया कि सभी खिलाड़ी इस वक्त पेरिस ओलंपिक में हिस्सा लेने के लिए पूरी तरह से फिट हैं।

आपको बता दें कि डॉक्टर पारदीवाला ने दिग्गज भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत का एक्सीडेंट के बाद इलाज किया था। इसके अलावा वो ओलंपिक मेडलिस्ट मीराबाई चानू का भी ट्रीटमेंट कर चुके हैं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications